मोहनिया शहर. स्थानीय प्रखंड के महाराणा प्रताप कॉलेज में रविवार की शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोहनिया नगर इकाई की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद की जयंती) की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां कॉलेज के महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर दीप जला कर श्रद्धा व उत्साह के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक रिशु उपाध्याय ने की. संचालन नगर मंत्री अजीत कुमार राय ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को स्मरण करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में नगर सह मंत्री सक्षम सिंह सहित मनीष कुमार, रंजन कुमार, प्रतीक पांडेय, ऋषभ सिंह, अमन सोनी, आलोक कुमार व परिषद के पूर्व कार्यकर्ता चंदन तिवारी, सूरज तिवारी, धीरज तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित व युवा जागरण के संकल्प के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

