भभुआ सदर. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मंडलकारा भभुआ में एक विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मुख्य रूप से नालसा 2015 से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में कैदियों को जागरूक करने पर केंद्रित है. इस योजना के तहत मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही. इस महत्वपूर्ण आयोजन में डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कानूनी अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी. उनके साथ पैनल अधिवक्ता अरविंद कुमार श्रीवास्तव और पारा विधिक स्वयं सेवक अविनाश कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कानूनी सहायता की प्रक्रिया और पहुंच के बारे में बताया. मंडलकारा की ओर से डिप्टी जेल अधीक्षक पुष्पराज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया. कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को ध्यान में रखते हुए, एक मेडिकल टीम की उपस्थिति में मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक व्यक्ति, विशेषकर कारागार में बंद लोगों को कानूनी और स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्राप्त करने का अधिकार है. यह आयोजन मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने और कानूनी सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

