17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली चोरी में सात लोगों पर लगाया 194837 जुर्माना

विद्युत विभाग ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी के दौरान सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया.

चैनपुर. विद्युत विभाग ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी के दौरान सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इन सभी के विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता शंभू कुमार सिंह ने चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 194837 रुपये का जुर्माना लगाया है. थाने में आवेदन देकर कनीय विद्युत अभियंता ने बताया बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी दल का गठन कर खोराडीह गांव निवासी मुन्ना बिंद के घरेलू परिसर में छापेमारी की गयी, तो बिजली चोरी मामले में 9917 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके बाद नेबुलाल बिंद पर 8883 रुपये का जुर्माना लगाया गया. खोराडीह गांव के ही कलेंद्र यादव पर 9917 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके बाद गांगूडीह सरैया गांव में घासी बिंद की पत्नी मुआ देवी, पप्पू कुमार व शिवजी बिंद की पत्नी मालती देवी के घरेलू परिसर में छापेमारी की गयी, तो तीनों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिन सभी पर क्रमशः 9917-9917 रुपये का जुर्माना किया गया. इसके बाद सुहावल गांव निवासी राजकुमार शर्मा के मिल में छापेमारी की गयी, तो पाया गया कि बिना किसी वैध कनेक्शन के मिल का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 194837 का जुर्माना लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel