भगवानपुर. लोकल प्रखंड के टोड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया हरिशंकर सिंह का लखनऊ सिटी के पीजीआइ हॉस्पिटल में शनिवार सुबह लगभग 6:00 बजे निधन हो गया. बताया जाता है कि हरिशंकर सिंह बिहार के पंचायती राज के शुरुआती दौर में मुखिया रहे और उनका कार्यकाल 2001 से 2005 तक रहा. उनके पुत्र अशोक कुमार सिंह उर्फ टुन्ना ने बताया कि उनके पिता हार्ट के मरीज थे. करीब 15 दिन पहले उनका पीजीआइ अस्पताल में हार्ट ऑपरेशन हुआ था, लेकिन दुर्भाग्य से शनिवार तड़के उन्होंने आखिरी सांस ली. दोपहर तक मृतक के दाह संस्कार की प्रक्रिया जारी थी. टोड़ी पंचायत के वर्तमान मुखिया व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश शर्मा और भगवानपुर गांव के समाजसेवी योगेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ नेताजी ने बताया कि हरिशंकर सिंह सज्जन स्वभाव के व्यक्ति थे और उनका पंचायती राज में कार्यकाल स्वर्णिम रहा, जिसे आज भी पंचायत की जनता याद करती है. धार्मिक न्यास के सचिव अशोक कुमार सिंह, राजमणि सिंह, मोकरम पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ चट्टान सिंह, अमरनाथ पांडेय, राजेश पांडेय ने बताया कि दिवंगत मुखिया क्रिकेट में भी निपुण थे और खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग देकर खेल में रुचि बढ़ाते थे. मुखिया उपेंद्र पांडेय, पूर्व मुखिया गब्बर मियां, प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह और भोला सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की. इसके अलावा, बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुखिया के सम्मान में बीजेपी कार्यालय में शोकसभा आयोजित करने की प्रक्रिया जारी है, जिसकी जानकारी मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उर्फ गोलू ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

