15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट के बाद गोली मारे गये बर्तन व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत

KAIMUR NEWS. बीते 28 जुलाई को पुसौली बाजार से अपनी दुकान बंद कर गांव किरकला लौटने के क्रम में मिरिया और कनपरा के बीच जिस बर्तन व्यवसायी युधिष्ठिर सेठ को लूट के दौरान गोली मारी गयी थी, उनकी शनिवार की सुबह इलाज के दौरान बनारस ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी.

28 जुलाई को पुसौली से दुकान बंद कर किरकला लौटने के दौरान लुटेरों ने मारी थी गोली

बनारस ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत

प्रतिनिधि, भभुआ कार्यालय.

बीते 28 जुलाई को पुसौली बाजार से अपनी दुकान बंद कर गांव किरकला लौटने के क्रम में मिरिया और कनपरा के बीच जिस बर्तन व्यवसायी युधिष्ठिर सेठ को लूट के दौरान गोली मारी गयी थी, उनकी शनिवार की सुबह इलाज के दौरान बनारस ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी. उनका पिछले 13 दिनों से बनारस के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था, चिकित्सकों ने उनकी सर्जरी भी की थी, लेकिन शनिवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके भाई भीम सेठ ने बताया कि युधिष्ठिर की मौत शनिवार की सुबह हो गयी और वे लोग उनके शव को लेकर अपने गांव कीरकला आ रहे हैं. 28 जुलाई को लुटेरों के गोली मारे जाने के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर कर दिया था. बनारस में भी इलाज के दौरान उनकी स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई थी, और शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गयी.

दुकान बंद कर लौटने के क्रम में लूट के बाद मारी गयी थी गोली

लूट के दौरान गोली मारे जाने से मरे युधिष्ठिर सेठ की पुसौली बाजार में सोना- चांदी वबर्तन की दुकान है. वह 28 जुलाई की शाम को दुकान बंद कर अपने भाई भीम सेठ के साथ बाइक से घर कीरकला आ रहे थे, इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मिरिया और कनपरा के बीच पहले उनसे हथियार के बल पर दुकान की चाबी व अन्य सामान रखा बैग व मोबाइल लूटा. इसके बाद गोली मार दी थी. गोली युधिष्ठिर के पीठ में लगी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उन्हें तत्काल उनके भाई भीम सेठ ने स्थानीय लोगों की मदद से भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया था.

मामले में तीन लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बर्तन व्यवसाय युधिष्ठिर सेठ को लूट के दौरान गोली मारे जाने की घटना का खुलासा किये जाने का दावा पुलिने तीन दिन पहले किया था. पुलिस ने उक्त मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था, जिन्होंने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि 28 जुलाई को बर्तन व्यवसाय को गोली मारकर लूट की घटना कौन अंजाम दिया था. उनके पास से लूट में इस्तेमाल की गयी पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद किया था. जिन तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें खनांव का अमित राम, सिवो का हरेंद्र राम व देवरजी खुर्द का रहने वाला व भभुआ छावनी मोहल्ले में रह रहे रितिक रोशन शामिल है. बड़ी बात यह है कि पुलिस ने लूटकांड के खुलासा का दावा तो किया, पर बर्तन व्यवसायी से लूटे गये दुकान की चाबी, सामान रखा हुआ बैग व मोबाइल में से कोई सामान आज तक बरामद नहीं किया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel