23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड्डा गांव में नहीं मनेगी दीपावली, गम में हैं लोग

शहीद राकेश के परिवारवालों व ग्रामीणों ने लिया निर्णय पूरे गांव के लोग जलायेंगे सिर्फ एक दीया मोहनिया नगर : नुआंव प्रखंड के बड्डा गांव में इस बार दीपावली का त्योहार नहीं मनेगा. शहीद राकेश के परिवार के साथ गांव वाले भी गम में है. पूरे गांव वाले सिर्फ एक दीया जलायेंगे. आतंकी हमले में […]

शहीद राकेश के परिवारवालों व ग्रामीणों ने लिया निर्णय
पूरे गांव के लोग जलायेंगे सिर्फ एक दीया
मोहनिया नगर : नुआंव प्रखंड के बड्डा गांव में इस बार दीपावली का त्योहार नहीं मनेगा. शहीद राकेश के परिवार के साथ गांव वाले भी गम में है. पूरे गांव वाले सिर्फ एक दीया जलायेंगे. आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के कैमूर जिले के नुआंव प्रखंड के बड्डा गांव के राकेश के परिजन व घरवाले तो शोकाकुल हैं ही पूरे गांव के लोगों ने इस बार दीपावली नहीं मनाने की बात कही है.
शहीद राकेश की पत्नी कहती हैं कि इस दीपावली में उनकी कमी तो महसूस होगी लेकिन, बेटे को पिता की याद सतायेगी. उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता. इस दीपावली पर भारत के सभी लोगों से अपील करना चाहूंगी कि जो भी देश हमारे भारत का दुश्मन है उस देश का सामान या कोई भी चाइनीज चीज कभी मत खरीदें. चाहे कितना भी सस्ता वो क्यों न हो. इसके बाद उन्हें सच्चाई का पता चलेगा. गांव के लोग भी इस सदमे से अभी बाहर नहीं निकाल पाये हैं. गांव के लोगों ने बताया कि इस दीपावली पर हमलोग बस राकेश के नाम पर सिर्फ एक दीप जला देंगे लेकिन, दीपावली कोई नहीं मनायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें