27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक खरीदें किसान : डीएओ

इफ‍को सहकारी एमएफएमएस प्रशिक्षण कार्यशाला भभुआ नगर : इफको द्वारा बुधवार को जिला कृषि कार्यालय सभाकक्ष में इफ‍को सहकारी एमएफएमएस (मोबाइल फर्टिलाइजर मॉनीटरिंग सिस्टम) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें पैक्स अध्यक्षों एवं समिति के सचिवों को प्रशिक्षित किया गया. कार्यक्रम का उद‍्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि एमएफएमएस […]

इफ‍को सहकारी एमएफएमएस प्रशिक्षण कार्यशाला

भभुआ नगर : इफको द्वारा बुधवार को जिला कृषि कार्यालय सभाकक्ष में इफ‍को सहकारी एमएफएमएस (मोबाइल फर्टिलाइजर मॉनीटरिंग सिस्टम) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें पैक्स अध्यक्षों एवं समिति के सचिवों को प्रशिक्षित किया गया. कार्यक्रम का उद‍्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने किया.
उन्होंने कहा कि एमएफएमएस जो कि भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसे उन्होंने जिलास्तर पर लागू करने का बल दिया. इस योजना के लागू हो जाने से उर्वरक अनुदान सीधे किसानों के खाते में भेजा जा सकता है. इससे उर्वरक वितरण में पारदर्शिता भी बनी रहेगी. डीएओ ने पैक्स अध्यक्षों को निर्धारित मूल्य पर हीं उर्वरक बेचे जाने का निर्देश दिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी बीपी मंडल ने पैक्सों को निर्देश दिया कि वे कृषिहित को देखते हुए रबी सीजन के पहले ही उर्वरक का उठाव कर अपने गोदामों में भंडारित कर लें, ताकि किसानों को सही मूल्य और सही समय पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके.
संकट हरण बीमा योजना का उठाएं लाभ
इफ‍को के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक हरेराम राम ने कहा कि किसान इफको द्वारा संचालित संकट हरण बीमा योजना का लाभ उठायें. इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रत्येक इफको उर्वरक की खरीद पर चार हजार रुपये के बीमा का लाभ दिया जायेगा. एक वर्ष के अधिकतम 25 बोरी की खरीद पर उक्त योजना लागू है. इससे एक किसान को अधिकतम एक लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है. उन्होंने पैक्स अध्यक्षों को इफको द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. पैक्स अध्यक्षों को बीमा, पेस्टीसाइड, मोबाइल इफ‍को किसान बाजार आदि के बारे में बताया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक क्षेत्र प्रबंधक इफ‍्को सासाराम के डाॅ रमेश कुमार संतुलित उर्वरक प्रयोग, जैविक खेती एवं टिकाउ खेती के बारे में जानकारी दी. मौके पर पैक्स संघ के अध्यक्ष ददन द्विवेदी, भोलानाथ यादव आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें