मोहनिया शहर : आल इंडिया पेट्रोलियम डीलर के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर पेट्रोल पंपों की हड़ताल तीन चरणों में होने जा रही है. उक्त जानकारी देते हुए पटना मंडल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ पीयूष शुक्ला ने बताया कि दो सप्ताह पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने मात्र आठ पैसा डीलर कमीशन में वृद्धि की है. इसको लेकर पेट्रोलियम ट्रेडर्स क्षुब्ध है. आॅल इंडिया एसोसिएशन के आह्वान पर तीन चरणों में इसका विरोध करने का निर्णय लिया गया है. पहले चरण में 19 व 26 अक्तूबर को सभी पेट्रोल पंपों की लाइट शाम सात बजे से सवा सात बजे तक बंद कर पूर्ण ब्लैक-आउट किया जायेगा.
इस 15 मिनट के दौरान बिक्री भी बंद रखी जायेगी. दूसरे चरण में तीन नवंबर को डिपो से कोई लोड नहीं उठाया जायेगा. डीलर तीन नवंबर को पेट्रोल व डीजल की खरीदारी पेट्रोलियम कंपनियों से नहीं करेंगें. इसके बाद भी हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो फिर तीसरे चरण में 15 नवंबर को पेट्रोल पंपों से बिक्री व डिपो से पेट्रोलियम उत्पादों का उठाव दोनों एक साथ बंद करेंगें. उन्होंने बताया कि लंबित मांगों में डीलर कमीशन फार्मूले में बदलाव कर डीलर कमीशन बढ़ाना, एथनाॅल मिश्रित पेट्रोल से ग्राहकों व डीलरों के हितों की रक्षा, ट्रांसपोर्ट टेंडर में बदलाव कर पूरे देश में ट्रांसपोर्ट दरों में एकरूपता लाने की मांग, आपूर्ति में तेल की कमी पे ऑटोमेशन से क्षतिपूर्ति की मांग व शौचालय की समस्या व समाधान शामिल है.