10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंतरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित होंगी एसपी

गौरव़. शाहाबाद रेंज के डीआइजी मो रहमान ने की अनुशंसा नक्सलग्रस्त इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मिलेगा सम्मान उत्पाद पदक से भी हो चुकी हैं सम्मानित भभुआ : शाहाबाद रेंज के डीआइजी मो रहमान की अनुशंसा पर कैमूर की एसपी हरप्रीत कौर को राज्य सरकार आंतरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित करेगी. यह […]

गौरव़. शाहाबाद रेंज के डीआइजी मो रहमान ने की अनुशंसा

नक्सलग्रस्त इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मिलेगा सम्मान
उत्पाद पदक से भी हो चुकी हैं सम्मानित
भभुआ : शाहाबाद रेंज के डीआइजी मो रहमान की अनुशंसा पर कैमूर की एसपी हरप्रीत कौर को राज्य सरकार आंतरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित करेगी. यह पदक श्रीमती कौर को नक्सग्रस्त क्षेत्र में बेहतरीन कामकाज के लिए दिया जायेगा. गौरतलब है कि यह सम्मान तब मिलता है, जब कोई आइपीएस अधिकारी लगातार दो वर्षों या उससे अधिक समय तक नक्सलग्रस्त क्षेत्र में रहकर वहां शांति व्यवस्था कायम रखता है. हरप्रीत कौर को राज्य सरकार की तरफ से उत्पाद पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है. कैमूर से पहले श्रीमती कौर जहानाबाद में पदस्थापित थीं.
वहां भी इनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा. फिलहाल एक साल तीन महीने से कैमूर में पदस्थापित हैं. इनके कार्यकाल में अब तक कोई नक्सली घटना नहीं हुई है. साथ ही जीटी रोड पर इंट्रीमाफियाओं पर नकेल कसने में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
महिला नक्सली को किया था गिरफ्तार
हरप्रीत काैर अपने कामकाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. जहानाबाद में श्रीमती कौर एक साल तक एसपी के पद पर तैनात रहीं. इस दौरान उन्होंने एक महिला नक्सली को साढ़े 27 लाख रुपये लेवी के साथ गिरफ्तार किया था. इसके अलावा बेगूसराय में भी 15 महीने तक रहीं, जहां मूर्ति तस्करों पर लगाम लगायी.
बड़ी समस्याओं पर रहती है नजर
हरप्रीत कौर करीब डेढ़ साल से कैमूर में पदस्थापित हैं. पुष्कर आनंद के बाद श्रीमती कौर ने यहां पदभार संभाला. नक्सली, जीटी रोड व इंट्रीमाफियाओं के बड़े मामलों से लेकर शहर की छोटी-छोटी समस्याएं जैसे नो-पार्किंग, अतिक्रमण व ट्रैफिक पर भी बखूबी नजर रखती हैं. इसके अलावा जिले में शराबबंदी को लागू करने व तस्करी रोकने में भी एसपी काफी गंभीर रहीं. इसी का परिणाम है कि उन्हें सरकार ने उत्पाद पदक से सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें