केवढ़ी डकैती कांड का हुआ उद्भेदन, एक गिरफ्तार, मोबाइल बरामद – 11 मार्च की रात कुदरा थाना के केवढ़ी में हुइ्र थी डकैती – लुटी गई मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार भभुआ(कार्यालय). 11 मार्च की रात कुदरा थाना क्षेत्र के केवढ़ी गांव में मोहन सिंह के घर किये गये डकैती कांड का कैमूर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त डकैती कांड के उद्भेदन के लिए एसपी हरप्रीत कौर ने एसडीपीओ मोहनिया मनोज राम के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. उक्त टीम में शामिल कुदरा थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार सहित अन्य सदस्यों के मदद से 25 दिन बाद बुधवार को घटना का उद्भेदन कर लिया गया.पुलिस ने नशेज के एक डकैत को डकैती के दौरान लूटी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया वहीं चार और डकैतों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि इस बाबत एसपी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस अभी छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि 11 मार्च की रात कुदरा के केवढ़ी गांव में मोहन सिंह के घर छत के जरिए पांच डकैत घर में घूस कर लाखों का जेवरात, साड़ी, मोबाइल सहित 9 हजार रूपये नकद डकैती कर फरार हो गये थे. वहीं घर में सोये महिला पुरूष सदस्यों को रस्सी से बांध कर बंधक बना लिया गया था.
BREAKING NEWS
केवढ़ी डकैती कांड का हुआ उद्भेदन, एक गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
केवढ़ी डकैती कांड का हुआ उद्भेदन, एक गिरफ्तार, मोबाइल बरामद – 11 मार्च की रात कुदरा थाना के केवढ़ी में हुइ्र थी डकैती – लुटी गई मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार भभुआ(कार्यालय). 11 मार्च की रात कुदरा थाना क्षेत्र के केवढ़ी गांव में मोहन सिंह के घर किये गये डकैती कांड का कैमूर पुलिस ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement