31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन ठहराव व फुट ओवरब्रिज के लिए कल होगा महाधरना

ट्रेन ठहराव व फुट ओवरब्रिज के लिए कल होगा महाधरना भभुआ व मोहनिया के विधायक सहित विधान परिषद के सदस्य होंगे शामिलपुसौली स्टेशन विकास यूनियन ने सभी अधिकारियों को दी है सूचना जोर शोर से किया जा रहा है क्षेत्रों में प्रचार, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि होंगे धरने में शामिल प्रतिनिधि, पुसौली (कैमूर) पुसौली स्टेशन […]

ट्रेन ठहराव व फुट ओवरब्रिज के लिए कल होगा महाधरना भभुआ व मोहनिया के विधायक सहित विधान परिषद के सदस्य होंगे शामिलपुसौली स्टेशन विकास यूनियन ने सभी अधिकारियों को दी है सूचना जोर शोर से किया जा रहा है क्षेत्रों में प्रचार, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि होंगे धरने में शामिल प्रतिनिधि, पुसौली (कैमूर) पुसौली स्टेशन के समीप कल यानी बुधवार को पुसौली स्टेशन विकास यूनियन के तत्वाधान में महाधरना होगा. इसमें विधान परिषद के सदस्य संतोष सिंह, मोहनिया विधायक निरंजन राम व भभुआ विधायक आनंद भूषण पांडेय शामिल होंगे. इसे लेकर बाजारों में बैनर लगा कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों पर माइक व पंपलेट लोगों के बीच वितरण कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसे लेकर करीब आधा दर्जन लोग अपने वाहनों से प्रचार कर रहे हैं. गौरतलब है कि धरना को लेकर सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन से लेकर रेलवे अधिकारी तक आवेदन के माध्यम से जानकारी दी गयी है. पुसौली क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद होंगे. पुसौली विकास यूनियन ने तीन इंटरसिटी ट्रेनें, जिसमें दो भभुआ से खुलने वाली जो आरा, गया से होकर पटना जाती है व तीसरी रांची से वाराणसी जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग है. साथ ही पुसौली स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज की भी मांग है.एमपी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने लहराया परचमआंध्र प्रदेश के गंटूर में चल रही प्रतियोगिता में मिला दूसरा स्थानप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) आंध्र प्रदेश के गंटूर में विगत तीन जनवरी से 19 जनवरी तक चल रही एनसीसी के कैडेट्स की विभिन्न प्रतियोगिता में एमपी कॉलेज के एनसीसी के कैडेट्स कुमार अभिनव व कमल नयन पाठक ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर बिहार व झारखंड का नाम रोशन किया है. इसकी जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट डॉ शंभूनाथ सिंह ने बताया कि बिहार डारेक्टेड से एनसीसी ग्रुप गया के 42 बीएच बीएन एनसीसी सासाराम को भाग लेने का मौका मिला था, लेकिन वहां के लोग इस प्रतियोगिता मे भाग लेने को तैयार नहीं हुए और फिर यह मौका हमें मिला. कॉलेज के 10 लड़के व चार लड़की कैडेट्स ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. फोटो:-10. प्रमाण पत्र के साथ कालेज के कैडेटप्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार पर गंदगीरामगढ़ (कैमूर). प्रखंड कार्यालय स्थित मुख्य प्रवेश द्वार पर गंदगी से लोगों के समक्ष परेशानी बढ़ गयी है. अधिकारियों द्वारा कोई पाबंदी नहीं लगाये जाने से लोगों द्वारा जहां तहां इन दिनों गंदगी फैलायी जा रही है. गौरतलब है कि इस रास्ते से ही बालिका विद्यापीठ की छात्राएं पढ़ने के लिए स्कूल आया-जाया करती हैं. इसके बावजूद वहां गंदगी फैली रहती है. कुछ दिनों पहले बीडीओ अब्दूल क्यूम अंसारी ने वहां होमगार्ड के जवानों को तैनात किया था, तो समस्या दूर हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें