21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुसौली के एनएच दो पर युवक की मौत

पुसौली के एनएच दो पर युवक की मौत मोटर साईकिल से कीर कला गांव जा रहा था युवकपुसौली (कैमूर).पुसौली बाजार के पश्चिम एनएच के कोल्ड स्टोर के पास रविवार की रात करीब 10 बजे एक युवक का शव कुदरा थाने की पुलिस ने बरामद किया है. युवक सोनहन थाना के कीर कला गांव के ललन […]

पुसौली के एनएच दो पर युवक की मौत मोटर साईकिल से कीर कला गांव जा रहा था युवकपुसौली (कैमूर).पुसौली बाजार के पश्चिम एनएच के कोल्ड स्टोर के पास रविवार की रात करीब 10 बजे एक युवक का शव कुदरा थाने की पुलिस ने बरामद किया है. युवक सोनहन थाना के कीर कला गांव के ललन सिंह का बेटा 27 वर्षीय राहुल सिंह बताया जाता है. युवक मोटर साइकल से मोहनिया से अपने घर जा रहा था. हालांकि पुलिस इस मामले को दुर्घटना मान रही है. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि गश्त के लिए पुलिस पुसौली की ओर निकली थी. युवक सड़क पर ही खून से लथपथ पड़ा था. उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. उसके सिर में चोट लगी थी. घटनास् थलके निरीक्षण के बाद प्रतीत होता है कि वाहन के धक्के से युवक की मौत हुई है. सेविका व सहायिका का पद भरने पर चर्चाकुदरा(कैमूर).प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ के कार्यालय में सोमवार को प्रखंडस्तरीय अनुश्रवण व समीक्षा समिति की बैठक हुई. इसका अध्यक्षता मोहनिया के प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर अविनाश कुमार ने किया. बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाली हुए सेविका व सहायिका का पद भरने, केन्द्रों पर मेनू बोर्ड लगाने, बच्चों की मौजूदा प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने व बच्चों को पिलाये जा रहे खुराक की मॉनीटरिंग पर चर्चा हुई. साथ ही केन्द्रों पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करने व केंद्र के भवन की गुणवत्ता की जांच के लिए आदेश एसडीओ द्वारा दिया गया. बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख गीता देवी, अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार, सीडीपीओ मीरा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.ओलिंपियाड प्रतियोगिता में शामिल हुए 287 स्टूडेंट्सपाराडाइज स्कूल में हुई प्रतियोगिता कुदरा(कैमूर).पाराडाइज चिल्ड्रेन अकादमी में रविवार को राष्ट्रीय स्तर पर ग्रीन लाइव ओलिंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके संरक्षक ग्रीन लाइव ओलिंपियाड की बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर मनीषा सिंह, सहयोगी विवेक कुमार व आलोक कुमार थे. प्रतियोगिता में कैमूर – रोहतास के 18 विद्यालय के 287 छात्रों ने भाग लिया. इसमें स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन टैब से परीक्षा दी. वर्ग एक से 10 तक के छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. प्रतियोगिता में शामिल होनेवालों में पाराडाइज कुदरा, पाराडाइज चेनारी, डीएवी पुसौली, डीएवी सासाराम, मानव भारती चांद, संतपाल स्कूल सासाराम व संतलाॅरेंस भभुआ सहित कई विद्यालय शामिल थे. इस अवसर पर पाराडाइज विद्यालय के निर्देशक संतोष कुमार, प्राचार्य सूर्य कुमार तिवारी, रणधीर सिंह, संजय तिवारी, जनार्दन सिंह, गोपाल त्रिपाठी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.फ़ोटो:-3. पाराडाइज विद्यालय में प्रतियोगिता में शामिल छात्रपटना से मिट्टी जांच के लिए पहुंची टीम रामपुर(कैमूर). सबार में हाइस्कूल बनाने के लिए पटना से मिट्टी जांच के लिए टीम सोमवार को पहुंची. टीम के हेड जयंत सिंह ने बताया कि मिट्टी की खुदाई कर मिट्टी की जांच के लिए पटना ले जाया जाएगा. जांच के बाद उक्त स्थल का नक्शा तैयार किया जाएगा. इसके बाद टेंडर भर कर बिल्डिंग का काम शुरू किया जाएगा. मुखिया सुरेंद्र मल्लाह ने बताया कि हाइस्कूल बनाने के लिए पांच एकड 98 डिसमिल की एक सर्वसाधारण जमीन को आम सभा में पारित कराया गया. इसके बाद सीओ ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया. मौके पर हरिवंश पाल, गुदरी शर्मा, दीपक पासवान, वशिष्ठ चौधरी सहित उपस्थित रहे.फोटो:-6.मशीन से मिट्टी कि खुदाई करते मजदूरसबार में हुई प्रतियोगिता परीक्षारामपुर(कैमूर). सबार के मध्य विद्यालय मे रविवार को कक्षा पांच से नौ तक के छात्रों के लिए प्रतियोगिता परीक्षानाथ बाबा कोचिंग सेंटर के नेतृत्व में हुई. परीक्षा में सबार, पांडेयपुर, झाली, बहेरी, रोहतास के चेनारी, बनौली सहित दर्जनों गांव के 300 छात्रों ने भाग लिया. कोचिंग संचालक धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा में जीके, जीएस व गणित के 100 प्रश्न के लिए एक घंटा 30 मिनट का समय दिया गया. इसका रिजल्ट 31 जनवरी को प्रकाशित कर पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा. मौके पर अजय कुमार, अरविन्द, जितेन्द्र, रामराज, विकास, दीपक सहित उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें