एचपीएल पर नौबतपुर का कब्ज़ा चैनपुर(कैमूर). प्रखंड के हाटा उच्च विद्यालय के मैदान पर पिछले एक महीने से चल रहे हाटा प्रीमियर लीग (एचपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को हाटा और नौबतपुर के बीच मैच खेला गया. इसमें नौबतपुर ने हाटा को हरा कप पर कब्जा कर लिया. नौबतपुर ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की. मनोज के ताबड़तोड़ 32 रनों के बदौलत निर्धारित 16 ओवर में सात विकेट खोकर 139 रन बनाये. हाटा की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज पंकज रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए. 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाटा की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगातार निर्धारित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. पूरी टीम सौ रनों पर ही सिमट गयी. हाटा के तरफ से सिर्फ प्रदीप ने ही थोड़ा बहुत संघर्ष किया. इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि स्थानीय भाजपा विधायक बृजकिशोर बिन्द ने मैच का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी चौधरी मुरली मनोहर प्रसाद राय, थानाध्यक्ष अभय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इस टूर्नामेंट के आयोजन मनोज कुमार गुप्ता, भरत सोनी आदि ने किया. छत से गिरी युवती, गंभीर भभुआ(सदर). शनिवार की दोपहर भभुआ प्रखंड के सुखारीपुर की एक 17 वर्षीय युवती छत से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल युवती को आनन-फानन में परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन युवती की चोट और गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक डॉ जेएन सिंह द्वारा वाराणसी रेफर कर दिया.मिली जानकारी के अनुसार सुखारीपुर निवासी संजय राम की 17 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी छत पर खड़ी थी. इसी दौरान वह सावधानी नहीं बरतने के चलते छत से नीचे आ गिरी और जख्मी हो गयी.बाइक से गिर कर वृद्ध घायल भभुआ(सदर). शनिवार की रात 7:30 बजे बाइक से अपने गांव जा रहा एक 60 वर्षीय वृद्ध गिर कर घायल हो गये.मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के घोसा गांव के खखनु विंद अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान ओरा मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी और पीछे बैठे वृद्ध बाइक से दूर जा गिरे. बाइक से गिरने से वृद्ध घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
BREAKING NEWS
एचपीएल पर नौबतपुर का कब्ज़ा
एचपीएल पर नौबतपुर का कब्ज़ा चैनपुर(कैमूर). प्रखंड के हाटा उच्च विद्यालय के मैदान पर पिछले एक महीने से चल रहे हाटा प्रीमियर लीग (एचपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को हाटा और नौबतपुर के बीच मैच खेला गया. इसमें नौबतपुर ने हाटा को हरा कप पर कब्जा कर लिया. नौबतपुर ने टॉस जीत पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement