मांगे नहीं मानी, तो 30 को धरनामोहनिया (सदर). प्रखंड क्षेत्र के सतसंग भवन में रविवार को अंडरपास बनाने को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता रामकेशी भारती व संचालन दीनानाथ सिंह ने किया. दीनानाथ सिंह ने बताया कि स्टेशन रोड मोड़ के पास, रेफरल अस्पताल के पास व पेट्रोल पंप के पूरब पंडित सिंह के मकान के पास अंडरपास बनाने के लिए 28 जनवरी तक अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो 30 जनवरी को धरना देंगे. फोटो-23.बैठक में शामिल लोगमामलों की छानबीन के लिए पुलिस अधिकारियों को मिले टिप्स भभुआ(सदर). अपराध अनुसंधान विभाग ने रविवार को जिले के पुलिस निरीक्षकों व अधिकारियों को साक्ष्य संकलन व कांड दैनिक लेखन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया. समाहरणालय स्थित सभागार में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपराध अनुसंधान विभाग के दक्ष पुलिस पदाधिकारियों व विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों के दल ने कई टिप्स दिये.कार्यशाला के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को हत्या, डकैती (बैंक डकैती व मार्ग डकैती सहित) फिरौती, मूर्ती चोरी व रंगदारी के कांडों पर अनुसंधान कैसे हो और इन कांडों में विधि-विज्ञान की मदद कैसे ली जाय इस पर विशेष चर्चा की गयी. इससे जुड़े तथ्यों पर प्रकाश डाला गया. अपराध अनुसंधान विभाग से आये अपराध अनुसंधान में दक्ष अवर निरीक्षक विनोद पीटर, इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार मोआर, रवींद्र कुमार सिंह, सहायक निरीक्षक विमेलश कुमार शर्मा और पीटीसी नेयाज अहमद द्वारा सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया. फोटो:-5.पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग देते
BREAKING NEWS
मांगे नहीं मानी, तो 30 को धरना
मांगे नहीं मानी, तो 30 को धरनामोहनिया (सदर). प्रखंड क्षेत्र के सतसंग भवन में रविवार को अंडरपास बनाने को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता रामकेशी भारती व संचालन दीनानाथ सिंह ने किया. दीनानाथ सिंह ने बताया कि स्टेशन रोड मोड़ के पास, रेफरल अस्पताल के पास व पेट्रोल पंप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement