बाइक पलटने से चार घायल एक की हालत चिंताजनक, सदर अस्पताल से रेफर हुआ बनारसभभुआ (नगर). शनिवार की रात एक ही बाइक पर सवार हो कर जा रहे चार लोग हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चांद थाना के खरांटी गांव से एक ही बाइक पर चार लोग सवार हो कर मोहनिया जा रहे थे. इस दौरान करजी मोड के पास रात नौ बजे हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, चांद थाना क्षेत्र के कुरई गांव के रहनेवाले श्रीनिवास राम, पंकज बंगाली, हाटा काक व राजू राम खराटी गांव से मोहनिया जा रहे थे. बाइक पंकज बंगाली चला रहे थे. खरिगांवा-दुर्गावती रोड स्थित करजी मोड़ के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पलट गयी. बाइक की गति तेज होने के चलते चारों को गंभीर चोटें आयी और सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी, चांद भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा चारों लोगों के गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ जितेंद्र नाथ सिंह द्वारा सभी घायलों का इलाज शुरू किया गया. बाइक चला रहे पंकज बंगाली की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बनारस रेफर कर दिया गया.दो वारंटी गिरफतारभभुआ सदर. पूर्व के मामलों को लेकर कोर्ट से निर्गत वारंट की तामिला करते हुए नगर थाने की पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफतार करते हुए अग्रेतर कार्रवाई व जेल भेजन के लिए न्यायालय को भेज दिया गया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि फरार चल रहे सिकठी गांव के अयूब नोनिया व अखलासपुर के मंटु मल्लाह को गिरफतार किया गया था जिन्हें रविवार को मेडिकल परीक्षण करा उसे कोर्ट भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
बाइक पलटने से चार घायल
बाइक पलटने से चार घायल एक की हालत चिंताजनक, सदर अस्पताल से रेफर हुआ बनारसभभुआ (नगर). शनिवार की रात एक ही बाइक पर सवार हो कर जा रहे चार लोग हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चांद थाना के खरांटी गांव से एक ही बाइक पर चार लोग सवार हो कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement