पंचायत चुनाव में कई धुरंधरों की कुरसी पर ग्रहण रोस्टर बदते ही बदल जायेगी स्थितिप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) इस बार होनेवाले पंचायत चुनाव में मुखिया जी का अधिकार व पावर सरकार द्वारा बढ़ाये जाने की संभावना है. इसी को देखते हुए मुखिया पद के चुनाव को लेकर पंचायतों में सरगरमी अपने उफान पर है. लोकतंत्र के सबसे निचले संवैधानिक पद के लिए पूर्व के आरक्षण रोस्टर में इस बार बड़ा उलटफेर होने की संभावना है. इससे कई धुरंधरों के नीचे से कुरसी और सिर से पगड़ी खिसकती नजर आ रही है. कितनों तो खुद को या अपनी पत्नी को संभावित मुखिया सरपंच के रूप में देख रहे हैं. जो महिलाएं कभी घूंघट में रहकर घर का चौखट तक नहीं लांघ पायी थीं. अब चुनावी मैदान में उतरेंगी. इसके लिए जोड़-तोड़ की कोशिश अभी से शुरू हो चुकी है. मुखिया पद के चुनाव को यदि छोड़ दिया जाये, तो पंचायत के अन्य पदों के लिए होनेवाले चुनाव में इतनी प्रतिस्पर्धा नहीं दिख रही है. प्रखंड की 17 पंचायतों में होनेवाले चुनाव के लिए 2011 के जनगणना को आधार बनाया गया है. गौर करें, तो प्रखंड की 17 सत्रह पंचायतों में से पांच अनारक्षित(अन्य) व पांच महिलाओं के खाते में जाते दिख रहे हैं. वहीं तीन अनुसूचित जाति तीन पिछड़ा व एक अनुसूचित जान जाति को जाने की संभावना है. पंचायतों की स्थिति पंचायत®मुखिया®सरपंचसिरबीट®अनुसूचित जाति®अनुसूचित जातिकरजांव®पिछड़ा जाति®पिछड़ा जाति इसियां®अनारक्षित®अनारक्षित अमाव®अनुसूचित®अनुसूचितसिकंदरपुर®महिला®महिला बिउर मानपुर®अनारक्षित ®अनारक्षित जगरियां®अनारक्षित®अनारक्षित चैनपुर®महिला® महिला हाटा®महिला®महिला मदुरना®अनारक्षित®अनारक्षित जाति नंदगांव®अनुसूचित® अनुसूचित उदयरामपुर®महिला®महिलामझुई®महिला®पिछड़ा मेढ़®अनारक्षित®अनारक्षित बढ़ौना ® पिछड़ा ®पिछड़ा रामगढ़®अनारक्षित®अनारक्षितडुमरकोन®अनुसूचित जनजाति®अनुसूचित जनजाति
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव में कई धुरंधरों की कुरसी पर ग्रहण
पंचायत चुनाव में कई धुरंधरों की कुरसी पर ग्रहण रोस्टर बदते ही बदल जायेगी स्थितिप्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) इस बार होनेवाले पंचायत चुनाव में मुखिया जी का अधिकार व पावर सरकार द्वारा बढ़ाये जाने की संभावना है. इसी को देखते हुए मुखिया पद के चुनाव को लेकर पंचायतों में सरगरमी अपने उफान पर है. लोकतंत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement