18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घेघिया में लोगों को लगाया गया हेपेटाइटिस बी का टीका

घेघिया में लोगों को लगाया गया हेपेटाइटिस बी का टीका मोहनिया (सदर). मोहनिया-पटना रोड के बगल स्थित घेघिया गांव में मंगलवार को सुधार फाउंडेशन द्वारा शिविर आयोजित कर करीब 150 लोगों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया. शिविर में टीकाकरण के साथ हेपेटाइटिस बी से होने वाले खतरे व बचाव की भी जानकारी दी […]

घेघिया में लोगों को लगाया गया हेपेटाइटिस बी का टीका मोहनिया (सदर). मोहनिया-पटना रोड के बगल स्थित घेघिया गांव में मंगलवार को सुधार फाउंडेशन द्वारा शिविर आयोजित कर करीब 150 लोगों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया. शिविर में टीकाकरण के साथ हेपेटाइटिस बी से होने वाले खतरे व बचाव की भी जानकारी दी गयी. संस्था ने टीका लगानेवाले सभी लोगों से 40 रुपये भी लिया गया जिन्हें उक्त टीका लगाया गया. इस शिविर में कैमूर प्रभारी रविकांत शर्मा, अरूण चौधरी, डॉ.बसंत कुमार एवं मोहनिया प्रभारी गुड्डू कुमार सोनी आदि उपस्थित थे.फोटो:-1.शिविर में उपस्थित डॉक्टर व ग्रामीण ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, चालक घायल कुदरा के सकरी मोड़ के पास की घटना एक घंटे तक लगा रहा जामकुदरा/पुसौली(कैमूर). एनएच दो पर मंगलवार की सुबह ट्रक ने सड़क पार कर रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. इससे ट्रक का चालक बुरी तरह घायल हो गया. उसका इलाज कुदरा के पीएचसी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सासाराम की ओर से आ रहा ट्रक ज्यों ही सकरी मोड़ के पास पहुंचा सड़क पार कर रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. जोरदार की आवाज से आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और घायल ट्रक के चालक को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान एनएच घंटो बाधित रहा. सूचना पर पहुंची एनएचएआइ की टीम ने मलवे को सड़क से हटा कर परिचालन शुरू कराया.हालांकि पुलिस व एनएचएआइ के काफी मशक्कत के बाद परिचालन शुरू हुआ. घायल ट्रक चालक यूपी के बलिया निवासी सुरेश यादव बताया जाता है. वहीं ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा.फ़ोटो:-2. घटना स्थल पर जुटी भीड़ व पलटा ट्रक व ट्रैक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें