शहर की महिलाएं होगी स्वावलंबी : नप सभापति शहर की महिलाएं हमीद नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का किया गया उद्घाटनभभुआ(सदर). शहर की महिलाएं भी स्वावलंबी हो सकती हैं. महिलाएं अगर प्रशिक्षित हों तो उन्हें परिवार के भरण-पोषण में कोई दिक्कत नहीं आ सकती. उक्त बातें सोमवार को वीर अब्दुल हमीद सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए नगर पर्षद सभापति बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह ने कही. इस उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नप उपसभापति सरफराज राइन ने बताया कि यह प्रशिक्षण केंद्र आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क है और इस प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई बुनाई व दस्तकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के दौरान इसराइल गद्दी वार्ड पार्षद अमजद अली, जफर अहमद, शफिक इद्रीसी, इसलाम अंसारी, बदरुअली व संजय माली सहित अनेक लोग मौजद रहें……………………….फोटो.4. उद्घाटन करते नप पर्षद अध्यक्षडिहरी ने कैमूर को व मोहनिया ने सासाराम को हराया अनवर अंसारी बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आगाजभभुआ (सदर). रविवार को शहर के गर्ल्स हाइस्कूल परिसर मे स्व अनवर अंसारी बैडमिंटन प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार झा ने किया. प्रतियोगिता के पहले मैच में डिहरी ने कैमूर को हराया वहीं दूसरे मैच में मोहनिया ने सासाराम को परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता के आयोजक आरिफ अंसारी सन्नी ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार दिनों तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें लखनऊ, वाराणसी सइयदराजा, डीहरी, सासाराम के अलावा भभुआ व मोहनिया के बैडमिंटन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान काफी संख्या में खेल प्रेमियों के अलावे नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, रमजान अंसारी, अलीमुद्दीन खां, डाॅ जाकिर हुसैन आदि भी मौजूद रहें…………………………….फोटो. 11. बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन करते एसडीपीओ……………………….युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च भभुआ. पठानकोट में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए भभुआ चकबंदी रोड से दर्जनों की संख्या में युवाओं ने कैंडल जला कर युवाओं ने पैदल मार्च किया. युवा एकता चौक चौराहों पर भ्रमण किया. युवाओं द्वारा अपनी बलिदानी देने वाले सैनिकों को याद करते हुए नारे लगा रहे थे पठानकोट में आतंकवादियों को मूंह तोड़ जवाबद देनेवाले सैनिकों को नमन करते. कैंडल मार्च का नेतृत्व तबरेज खान कर रहे थे. इस मौके पर कृष्णा यादव, छोटे लाल खान, पुनीत राजपूत सहित दर्जनों युवा कैंडल मार्च में मौजूद रहें.
BREAKING NEWS
शहर की महिलाएं होगी स्वावलंबी : नप सभापति
शहर की महिलाएं होगी स्वावलंबी : नप सभापति शहर की महिलाएं हमीद नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का किया गया उद्घाटनभभुआ(सदर). शहर की महिलाएं भी स्वावलंबी हो सकती हैं. महिलाएं अगर प्रशिक्षित हों तो उन्हें परिवार के भरण-पोषण में कोई दिक्कत नहीं आ सकती. उक्त बातें सोमवार को वीर अब्दुल हमीद सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement