36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्रखंडों में पीएम आवास योजना का शिविर 25 को

भभुआ : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 25 फरवरी को जिले के सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें स्वीकृत किये गये आवासों के आलोक में लाभुकों को स्वीकृत पत्र दिया जायेगा. इसे लेकर जिले के सभी बीडीओ को डीडीसी कैमूर कृष्ष्ण कुमार गुप्ता ने निर्देश जारी किया है. जिले के […]

भभुआ : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 25 फरवरी को जिले के सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें स्वीकृत किये गये आवासों के आलोक में लाभुकों को स्वीकृत पत्र दिया जायेगा. इसे लेकर जिले के सभी बीडीओ को डीडीसी कैमूर कृष्ष्ण कुमार गुप्ता ने निर्देश जारी किया है. जिले के छह प्रखंडों में आवास योजना के लाभुकों की स्वीकृति काफी खराब पायी गयी है.

गौरतलब है कि जनवरी में सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य 4500 आवासों के निर्माण का बढ़ाया गया था. इसे लेकर 20 फरवरी तक ही शत-प्रतिशत आवासों को स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया था. बावजूद जिले में आवासों के स्वीकृति के मामले में उल्लेखनीय प्रगति नहीं पायी गयी.
इसे लेकर अब कैमूर डीडीसी द्वारा सभी बीडीओ को 25 को प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर लगा कर स्वीकृत आवासों के लाभुकों को स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराने के साथ इसकी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके पूर्व प्रतीक्षा सूची में शामिल आवास योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत आवासों की स्वीकृति सुनिश्चित किये जाने को लेकर 21 तक विशेष अभिया न चलाने का भी निर्देश दिया गया है.
छह प्रखंडों में आवासों की स्वीकृति है लंबित
सरकार द्वारा आवास योजना में चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य बढ़ाये जाने के बाद अभी जिले के आधे से अधिक यानी 11 प्रखंडों में से छह प्रखंडों में आवास योग्य लाभुकों के आवासों की स्वीकृति की स्थिति खराब चल रही है. जानकारी के अनुसार इन छह प्रखंडों में सभी प्रखंड भभुआ अनुमंडल के हैं, जिसमें रामपुर, चांद, अधौरा, भभुआ, भगवानपुर तथा चैनपुर शामिल है. जबकि मोहनियां अनुमंडल के नुआंव, दुर्गावती, रामगढ़, कुदरा तथा मोहनियां प्रखंड में आवासों की स्वीकृति बेहतर बतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें