भभुआ : जिले में पिछले सप्ताह से चल रहे मूर्ति लगाने के घमासान में राष्ट्रीय जनता दल भी अब उतर गया है. पार्टी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व दिवंगत विधायकों की मूर्ति लगाने की मांग की है.मंगलवार को जिला मुख्यालय में राजद अध्यक्ष अजीमुदिन अंसारी की अध्यक्षता में पार्टी की एक बैठक की गयी.
Advertisement
जिला मुख्यालय में मूर्ति लगाने के घमसान में राजद भी कूदा
भभुआ : जिले में पिछले सप्ताह से चल रहे मूर्ति लगाने के घमासान में राष्ट्रीय जनता दल भी अब उतर गया है. पार्टी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व दिवंगत विधायकों की मूर्ति लगाने की मांग की है.मंगलवार को जिला मुख्यालय में राजद अध्यक्ष अजीमुदिन अंसारी की अध्यक्षता में पार्टी की एक बैठक की गयी. इसमें बोलते […]
इसमें बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में भभुआ नगर में नव प्रस्तावित प्रतिमाओं को स्थापित करने को लेकर जो चल रहा है, इसे देखते हुए राजद द्वारा मांग की जाती है कि जिले के कई स्वतंत्रता सेनानी और दिवंगत विधायकों की प्रतिमा भी प्रस्तावित प्रतिमाओं के बगल में बगैर भेद-भाव के लगायी जाये.
बैठक में जिला प्रशासन को भी बगैर तैयारी के हार्वेस्टर से धान कटाई किये जाने पर रोक लगाने का अारोप लगाते हुए इस पर पुर्न विचार करने की मांग की. साथ ही बिहार सरकार पर नाकामी का ठीकरा फोरते हुए कहा गया कि आज प्रदेश में ढाई लाख नौजवान डीएलएड तकनीकी व शैक्षणिक डिग्री लेकर भी बेरोजगार हैं.
जबकि, यह डिग्री सरकार के निर्देश पर ही उन्हें मिली है. बैठक में नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गयी. साथ ही संगठन विस्तार पर भी विचार किया गया. बैठक में भोलानाथ सिंह, ददन यादव, सच्चिदानंद सिंह, अकलू राम, सिद्धेश्वर कुशवाहा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement