18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर गिरोह की अफवाह : पांच स्थानों पर बेकसूर लोगों की भीड़ ने की पिटाई

भभुआ कार्यालय : सोशल मीडिया पर बच्चा चोर गिरोह का अफवाह फैलाये जाने के कारण कैमूर जिले में बुधवार को पांच जगहों पर लोगों द्वारा बेकसूर लोगों की पिटाई कर दी गयी. पूरे जिले में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह आग की तरह फैल गयी है. जबकि, अभी तक जहां भी बच्चा […]

भभुआ कार्यालय : सोशल मीडिया पर बच्चा चोर गिरोह का अफवाह फैलाये जाने के कारण कैमूर जिले में बुधवार को पांच जगहों पर लोगों द्वारा बेकसूर लोगों की पिटाई कर दी गयी. पूरे जिले में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह आग की तरह फैल गयी है. जबकि, अभी तक जहां भी बच्चा चोर गिरोह के सदस्य होने के आरोप में जिस भी व्यक्ति को पीटा गया.

उक्त व्यक्ति या तो मानसिक रूप से विक्षिप्त निकला या फिर बच्चा चोर का अफवाह फैला कर कुछ लोगों द्वारा जानबूझ कर अपनी निजी दुश्मनी साधने के लिए बेकसूर को भीड़ के हाथों पिटवाने की कोशिश की गयी. बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की अफवाह अब पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है.
बुधवार को कई जगहों पर मॉब लिचिंग की घटनाएं घटित होने से बाल बाल बच गयी. दुर्गावती में जहां बच्चा चोरी अर्धविक्षिप्त व्यक्ति को बचाने गयी पुलिस के गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर जवान को जख्मी कर दिया गया. वहीं सोनहन थाना के यदुपुर में चेनारी के एक परिवार ने दूसरे परिवार से अपनी दुश्मनी साधने के लिए इलाज कराने जा रहे तीन महिला एवं दो पुरुषों को बच्चा चोर होने का शोर मचाकर भीड़ से पिटवाने की कोशिश की गयी.
हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंच जाने के कारण किसी तरह से पांचों लोगों को भीड़ के आक्रोश से बचाया जा सका. जबकि, उक्त पांचों लोग अपने एक नन्हें से बच्चे को इलाज कराने के लिए चेनारी से भभुआ आ रहे थे और उनके गांव में ही जिस परिवार से दुश्मनी चलती थी उसी परिवार के लोगों द्वारा यदुपुर में बस रोकवाकर यह अफवाह फैला दिया गया कि बस में यात्रा कर रहे तीन महिलाएं व दो पुरुष एक बच्चा को चुरा कर जा रहे हैं.
इससे पहले तीन दिनों में भी चार जगहों पर बच्चा चोर गिरोह के सदस्य होने के अफवाह पर बेकसूरों की पिटाई की जा चुकी है. उक्त मामलों में संयोग यह अच्छा रहा है कि समय पर पुलिस के पहुंच जाने के कारण उक्त लोगों की जान बचायी गयी.
पिछले 10 दिनों में बच्चा चोरी की अफवाह पर हुई घटनाएं
28 जुलाई को पुसौली स्टेशन पर एक वृद्ध मानसिक विक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के नियत से छीनने के आरोप में पिटाई किये थे. हालांकि, कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद लोगों ने छोड़ दिया था.
4 अगस्त को मोहनिया के बेलौड़ी में एनएच दो के किनारे बच्चा चोरी के नियत से आये एक बच्चा चोर के घर में छिपे होने पर पूरे दिन लोग लाठी डंडे लेकर घर को घेरकर हंगामा करते रहे. जिसमें आखिरी में शाम में लोगों द्वारा इसकी सूचना मोहनिया पुलिस को दिया गया. जिसके बाद मोहनिया पुलिस पहुंच कर आरोपी को जिस घर में छिपे होने की बात था उसमें पूरा सर्च किया गया. पर कुछ नहीं मिला.
7 अगस्त को मोहनिया में दो बच्चा चोर के अफवाह मामला सामने आया. जिसमें पहला मोहनिया के चांदनी चौक पर एक मानसिक विक्षिप्त को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप लगा पुलिस को सौंपा था.
7 अगस्त को रामगढ ओवरब्रिज पर भी एक मानसिक विक्षिप्त को लोगों ने बच्चा चोर के अफवाह पर पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया था.
बच्चा चोर समझ अर्धविक्षिप्त की पिटाई
कर्मनाशा/ दुर्गावती. थाना क्षेत्र के तिरोजपुर गांव में बुधवार की सुबह दर्जनों की संख्या में रही भीड़ एक अनजान व्यक्ति के ऊपर टूट पड़ी और बच्चा चोर कहते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. सूचना पाकर दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के कब्जे से उक्त व्यक्ति को छुड़ाने के दौरान पुलिस भी घायल हो गयी एवं ग्रामीणों ने पुलिस जीप का शीशा भी तोड़ दिया. इस दौरान पुलिस वाहन का चालक भी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार] दुर्गावती थाना क्षेत्र के तिरोजपुर गांव के पास एक अनजान व्यक्ति ग्रामीणों को दिखाई दिया.
जिससे ग्रामीण पूछताछ करने लगे. पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा कुछ बताने पर ग्रामीणों को लगा कि यह व्यक्ति बच्चा चोर गिरोह का सदस्य है और इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा गांवों में दी गयी. सूचना मिलते ही थोड़ी देर में आसपास के गांवों में जंगल में आग लगने की तरह फैल गयी और थोड़े ही देर में वहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी और भीड़ ने उस अनजान व्यक्ति की जमकर पिटाई शुरू कर दी.
उस व्यक्ति की पिटाई होते देख उसे बचाने हेतु एक ग्रामीणों के द्वारा उसे एक घर में बंद कर दिया गया. सूचना पाकर थोड़े ही देर में दुर्गावती पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. लेकिन थाने में फोर्स की कमी के कारण पुलिस की संख्या काफी कम थी. फिर भी उस व्यक्ति को घर से निकाल कर पुलिस उसे अपने साथ ले जाने कोशिश करने लगी. लेकिन घर से निकलते ही ग्रामीण उक्त व्यक्ति पर टूट पड़े और उसे लाठी डंडे से मारने पीटने लगे.
फिर भी पुलिस ग्रामीणों के कब्जे से उसे छुड़ाकर अपने वाहन में बिठाने के लिए उसे पकड़ कर अपने साथ ले जाने लगी. इस बीच ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर ही टूट पड़ा और ग्रामीण पुलिस एवं पुलिस जीप पर ही अपना गुस्सा दिखाना शुरू कर दिये और जैसे ही पुलिस अपने जीप में उस उक्त व्यक्ति को बैठायी. ग्रामीणों ने पुलिस जीप को पीटकर शीशा तोड़ डाले.
उसे बचाने के चक्कर में एक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जीप का चालक घायल हो गया. हालांकि पुलिस उस व्यक्ति को पकड़ कर किसी तरह दुर्गावती थाने ले आयी. उसके बाद घायल पुलिस एवं उक्त व्यक्ति का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में कराया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुहैल अहमद ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति अर्ध विक्षिप्त है. उसे बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों द्वारा उसकी पिटाई कर दी गयी.
मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बची महिला
भभुआ सदर. जिलेभर में बच्चा चोरी और आंखफोड़वा का अफवाह थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को बेलांव से बस पर सवार होकर आ रही कुछ महिलाओं को आंख फोड़वा गिरोह की महिलाएं समझ उनके साथ बस में सवार लोगों द्वारा बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. अफवाह में आकर आक्रोशित बस सवार लोगों की पिटाई की शिकार हुई महिलाएं रोहतास जिले के चेनारी थानान्तर्गत तेलाड़ी गांव निवासी रामधारी बिंद की पत्नी लक्ष्मी देवी, उगहनी निवासी श्रीकिशुन बिंद की पत्नी रमावती देवी और भगवानपुर के बुच्चा निवासी राम आश्रय विंद की पत्नी सुनीता देवी बतायी जाती है.
घायल और सदर अस्पताल में इलाजरत महिलाओं ने बताया कि वे सभी बेलांव से बस पकड़कर दवा कराने की खातिर भभुआ जा रही थी. इसी दौरान बस जैसे ही बेलांव भभुआ सड़क पर यदुपुर गांव के समीप पहुंची. बस में सवार कुछ लोगों ने उन्हें ऑंखफोड़वा गैंग की महिला समझ लिया गया और फिर उड़े अफवाह में बस में सवार लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पिटाई करने लगे. इस दौरान कई बार उनलोगों ने आंखफोड़वा गैंग का सदस्य नहीं होने की गुहार लगायी गयी. लेकिन, मारपीट पर उतारू बस सवार लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और सभी को लोग पीटते रहे.
दो संदिग्धों की हुई पिटाई
भगवानपुर थाना क्षेत्र में ही दूसरा गांव नौगढ़ में व सुगिया पोखर गांव से बुधवार की शाम ग्रामीणों के निशानदेही पर पुलिस ने बारी बारी से दो संदिग्ध को बच्चा चोर गिरोह के सदस्य होने के आशंका में ग्रामीणों द्वारा पिटाई कर दी गयी. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंच संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिये गये दोनों लोगों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. हालांकि गिरफ्तारी के पहले उक्त दोनों लोगों को पब्लिक द्वारा बच्चा चोर गिरोह के सदस्य होने के आशंका में पिटाई भी कर दी गयी. वहीं पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस की माने तो गिरफ्तार दोनों व्यक्ति इस क्षेत्र के नहीं रहनेवाले बताये जाते हैं. उनकी भाषा भी अलग है. वहीं गिरफ्तार संदिग्धों को देखने के लिए थाने लोग जुटे हुए थे.
मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को ग्रामीणों ने समझा बच्चा चोर गिरोह का सदस्य
भगवानपुर : बुधवार को सिर्फ भगवानपुर थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर बच्चा चोर गिरोह के अफवाह पर तीन लोगों को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है. जिसके तहत बुधवार की सुबह कम्हारी गांव में उजागर हुआ. जब गांव के कुछ बच्चे पढ़ने के लिए बगल के गांव दुल्लहपुर विद्यालय में जा रहे थें. इस बीच रास्ते से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को अपहरणकर्ता समझकर कर वे भयभीत हो गये और वहां से भागकर वापस घर आये तथा इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को दीं.
इसपर संबंधित बच्चों के अभिभावक गण तत्काल हरकत में आ गये तथा संदिग्ध व्यक्ति को बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दिये. जहां पुलिस के जांच पड़ताल में पता चला कि उक्त व्यक्ति मानसिक विक्षिप्त है, जिसका भरण पोषण कसेर के किसी किसान द्वारा किया जाता है. हालांकि, यह पहली घटना नहीं है़़ ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं़ लेकिन, इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है़ इससे पुलिस भी परेशान है़
बच्चा चोर की अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक
भभुआ सदर. मौजूदा समय जिले के विभिन्न इलाकों में आये दिन बच्चा चोरी की खूब अफवाहे सुनने को मिल रही है. उसकी आड़ में उग्र जनता बेवजह बेकसूर लोगों की पिटाई कर दे रही है. कही कही तो बेकसूर व्यक्ति को बचाने में पुलिस भी ग्रामीणों की उग्रता की शिकार हो जा रही है. हालांकि, पुलिस के सत्यापन के बाद अब तक ऐसी किसी घटना की वास्तविकता उजागर नहीं हुई है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने लोगों को अफवाहों और संदिग्ध व्यक्तियों से जांच सहित पूछताछ कर लेने की बाते करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि अब तक इस संबंध में जितनी भी सूचनाएं मिली हैं लगभग सभी का पुलिस द्वारा सत्यापन में महज अफवाह फैलाकर बेकसूर लोगों की पिटाई किये जाने का मामला उजागर हुआ है.
जिसकी चपेट में कई दफा बाहर से आनेवाले अनजान व्यक्ति या फेरी कर कमाने वाले भी ग्रामीण इलाकों में जाने पर जनता के कोप का शिकार बन जा रहे हैं. एसपी ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है. क्योंकि, बिना जाने समझे किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. इस प्रकार बेवजह अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने का उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किया है.
साथ ही जनता से उन्होंने इस बात की अपील की कि इस प्रकार की अफवाहों पर न तो ध्यान दें और न ऐसे किसी भी अफवाह को फैलाने का प्रयास करें. जो भी व्यक्ति इस प्रकार के अफवाह फैलाने का प्रयास करते हैं उन्हें चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने की एसपी ने अनुशंसा की है. एसपी के आदेश के बाद पुलिस लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित करने में लगी हुई है. जिनके विरुद्ध जल्द ही कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार
भभुआ/कार्यालय. बुधवार को बच्चा चोर गिरोह की अफवाह पर बेकसूर लोगों को पीते जाने की खबर से परेशान कैमूर पुलिस ने बच्चा चोर का अफवाह फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया व्यक्ति बेलाव थाना क्षेत्र के तराव गांव का दिलीप बिंद है. दिलीप बिंद अपने पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए बच्चे का इलाज कराने जा रहे एक परिवार वालों को भीड़ से पिटवा ने की कोशिश की पुलिस ने उक्त परिवार को किसी तरह भीड़ के चंगुल से बचा लिया साथ ही बच्चा चोर का अफवाह फैलानेवाले दिलीप को भी गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी तेलारी गांव से चार पुरुष और तीन महिलाएं एक बच्चे का इलाज कराने के लिए उसे बस से भभुआ लेकर आ रहे थे इसी दौरान सोनहन थाना क्षेत्र के जद्दू पुर गांव के पास बस के पीछे से तरांव का दिलीप बिंद पहुंचा और कहा कि बस में मौजूद सात लोग बच्चा चोर गिरोह के सदस्य हैं जो बच्चे को चुरा कर ले जा रहे हैं इसी बात पर स्थानीय लोगों ने चार पुरुष और तीन महिलाओं को घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी उक्त लोग भीड़ के सामने गिड़गिड़ाते रहे कि उक्त बच्चा उनका है.
पहले में भी चार जगहों पर बच्चा चोर की अफवाह पर निर्दोषों की हुई पिटाई
भभुआ कार्यालय : सोशल मीडिया पर बच्चा चोर गिरोह का अफवाह फैलाये जाने के कारण कैमूर जिले में बुधवार को पांच जगहों पर लोगों द्वारा बेकसूर लोगों की पिटाई कर दी गयी. पूरे जिले में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह आग की तरह फैल गयी है.
जबकि, अभी तक जहां भी बच्चा चोर गिरोह के सदस्य होने के आरोप में जिस भी व्यक्ति को पीटा गया. उक्त व्यक्ति या तो मानसिक रूप से विक्षिप्त निकला या फिर बच्चा चोर का अफवाह फैला कर कुछ लोगों द्वारा जानबूझ कर अपनी निजी दुश्मनी साधने के लिए बेकसूर को भीड़ के हाथों पिटवाने की कोशिश की गयी. बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की अफवाह अब पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. बुधवार को कई जगहों पर मॉब लिचिंग की घटनाएं घटित होने से बाल बाल बच गयी.
दुर्गावती में जहां बच्चा चोरी अर्धविक्षिप्त व्यक्ति को बचाने गयी पुलिस के गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर जवान को जख्मी कर दिया गया. वहीं सोनहन थाना के यदुपुर में चेनारी के एक परिवार ने दूसरे परिवार से अपनी दुश्मनी साधने के लिए इलाज कराने जा रहे तीन महिला एवं दो पुरुषों को बच्चा चोर होने का शोर मचाकर भीड़ से पिटवाने की कोशिश की गयी.
हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंच जाने के कारण किसी तरह से पांचों लोगों को भीड़ के आक्रोश से बचाया जा सका. जबकि, उक्त पांचों लोग अपने एक नन्हें से बच्चे को इलाज कराने के लिए चेनारी से भभुआ आ रहे थे और उनके गांव में ही जिस परिवार से दुश्मनी चलती थी उसी परिवार के लोगों द्वारा यदुपुर में बस रोकवाकर यह अफवाह फैला दिया गया कि बस में यात्रा कर रहे तीन महिलाएं व दो पुरुष एक बच्चा को चुरा कर जा रहे हैं.
इससे पहले तीन दिनों में भी चार जगहों पर बच्चा चोर गिरोह के सदस्य होने के अफवाह पर बेकसूरों की पिटाई की जा चुकी है. उक्त मामलों में संयोग यह अच्छा रहा है कि समय पर पुलिस के पहुंच जाने के कारण उक्त लोगों की जान बचायी गयी.
पिछले 10 दिनों में बच्चा चोरी की अफवाह पर हुई घटनाएं
28 जुलाई को पुसौली स्टेशन पर एक वृद्ध मानसिक विक्षिप्त महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के नियत से छीनने के आरोप में पिटाई किये थे. हालांकि, कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद लोगों ने छोड़ दिया था.
4 अगस्त को मोहनिया के बेलौड़ी में एनएच दो के किनारे बच्चा चोरी के नियत से आये एक बच्चा चोर के घर में छिपे होने पर पूरे दिन लोग लाठी डंडे लेकर घर को घेरकर हंगामा करते रहे. जिसमें आखिरी में शाम में लोगों द्वारा इसकी सूचना मोहनिया पुलिस को दिया गया. जिसके बाद मोहनिया पुलिस पहुंच कर आरोपी को जिस घर में छिपे होने की बात था उसमें पूरा सर्च किया गया. पर कुछ नहीं मिला.
7 अगस्त को मोहनिया में दो बच्चा चोर के अफवाह मामला सामने आया. जिसमें पहला मोहनिया के चांदनी चौक पर एक मानसिक विक्षिप्त को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप लगा पुलिस को सौंपा था.
7 अगस्त को रामगढ ओवरब्रिज पर भी एक मानसिक विक्षिप्त को लोगों ने बच्चा चोर के अफवाह पर पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें