23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसके सिर होगा नगर पर्षद के अध्यक्ष का ताज, फैसला आज

भभुआ : पिछले एक महीने से खाली पड़े भभुआ नगर पर्षद में अध्यक्ष पद को लेकर आज फैसला हो जायेगा कि अगले ढाई साल के अपने कार्यकाल के लिये कौन अध्यक्ष होगा? नगर पर्षद के नये अध्यक्ष पद के लिये आज 10 बजे से जिला समाहरणालय में सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहेंगे. जहां डीएम डॉ […]

भभुआ : पिछले एक महीने से खाली पड़े भभुआ नगर पर्षद में अध्यक्ष पद को लेकर आज फैसला हो जायेगा कि अगले ढाई साल के अपने कार्यकाल के लिये कौन अध्यक्ष होगा? नगर पर्षद के नये अध्यक्ष पद के लिये आज 10 बजे से जिला समाहरणालय में सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहेंगे. जहां डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर इस चुनाव के लिये प्रेक्षक व चुनाव अधिकारी बनाये गये एडीएम सुमन कुमार के निगरानी में अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के बीच से वोटिंग के जरिये किया जायेगा.

गौरतलब है कि 10 जून को अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य के खिलाफ विपक्ष के 20 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन नगर पर्षद के ईओ और नगर पर्षद को सौंपा था. प्रस्ताव पर बहस के लिए विशेष बैठक बुलाने की तिथि तय करने से पहले ही पार्षदों को खरीद-फरोख्त का मामला खूब उछला और यह मामला जिला प्रशासन के पास पहुंच गया. हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत की जांच के लिये डीएम ने भी जांच बैठा दी.
हॉर्स ट्रेंडिंग में आरोपित बनाये गये कुछ पार्षदों ने अपना लिखित जवाब भी जांच टीम के समक्ष दिया. हालांकि, जांच रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने क्या निर्णय लिया है, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है. अभी यह प्रक्रिया चल ही रही थी कि इसी बीच नगर पर्षद की उपाध्यक्ष नाहिदा परवीन ने 27 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
इधर, विपक्ष द्वारा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दिये गये आवेदन के बाद 29 जून को नगर पर्षद के सभागार में विशेष बैठक हुई थी. इसमें पहुंचे 22 पार्षदों में से एक पार्षद विजय सिंह को बैठक की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. जबकि 21 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत दिया था. इसके पूर्व बैठक शुरू होते ही तत्कालीन नगर अध्यक्ष रहे जैनेंद्र आर्य नगरपालिका अधिनियम का हवाला देते हुए बैठक का बहिष्कार कर सदन से चले गये थे.
सदन में अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद प्रोसेडिंग की छाया प्रति के साथ जिलाधिकारी द्वारा दोनों पदों के लिए चुनाव की तारीख घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया था. निर्वाचन आयोग द्वारा 23 जुलाई को अध्यक्ष का चयन करने की तारीख जिला प्रशासन को दी थी.
सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम
अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद आज 23 जुलाई को अध्यक्ष के पद के लिए होनेवाले मतदान के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. इस दौरान समाहरणालय के अंदर व बाहर दंडाधिकारी, पुलिस अफसरों के अलावा महिला-पुलिस जवानों की तैनाती की जायेगी. मतदान कक्ष के आसपास भी निषेधाज्ञा लागू रहेगी और समाहरणालय के मुख्य व पीछे के द्वार पर सुरक्षा प्रहरी के साथ पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे. कलेक्ट्रेट कैंपस की भी सुरक्षा बढ़ायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें