भभुआ नगर : लगातार बढ़ते तापमान के कारण जिले में जलस्तर घटता जा रहा है. इसको देखते हुए जिले के सभी लोग अपने घरों के किचेन व स्नानघर के पानी को बाहर न बहाये, इसके लिए सभी लोग अपने घरों में सोखता बनाएं. ताकि लगातार गिर रहे जल स्तर से निजात मिल सके.
Advertisement
किचेन व स्नान घरों के पानी को बाहर न जाने दें, बनाएं सोखता
भभुआ नगर : लगातार बढ़ते तापमान के कारण जिले में जलस्तर घटता जा रहा है. इसको देखते हुए जिले के सभी लोग अपने घरों के किचेन व स्नानघर के पानी को बाहर न बहाये, इसके लिए सभी लोग अपने घरों में सोखता बनाएं. ताकि लगातार गिर रहे जल स्तर से निजात मिल सके. यह बातें […]
यह बातें जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में जल संरक्षण के लिए आयोजित बैठक में कही. डीएम ने नगर परिषद व नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिना वाटर कंजर्वेशन सिस्टम की व्यवस्थावाले भवनों का नक्शा पास न करें.
वही अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों में वाटर कंजर्वेशन सिस्टम लगाया जाये. साथ ही बैठक में मौजूद सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आइसीडीएस, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया .
डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायत भवन नल जल योजना में वाटर कंजर्वेशन सिस्टम यानी सोखता लगाएं. डीएम ने भूमि संरक्षण विभाग एवं डीडीएम नाबार्ड को निर्देश दिया . बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास अहिलावत, एडीएम सुमन कुमार, विकास आयुक्त केपी गुप्ता, डीआरडीए निदेशक अजय तिवारी सहित जिले के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
जिले में बनेगी प्रखंड स्वच्छता समिति
जिला पदाधिकारी में बैठक के दौरान जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर एक समिति का गठन करें. जो जल संरक्षण एवं जल को स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करें.
मक्का, बाजरा, अरहर की खेती करें किसान
भभुआ नगर. जिले में घट रहे जल स्रोतों को ले जल संरक्षण बैठक के दौरान अधिकारियों को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया और किसानों से अपील किया कि कम सिंचाई वाले क्षेत्रों में किसान मक्का, मड़ुवा, बाजरा, अरहर जैसे फसलों की खेती करें. इन फसलों की खेती में पानी कम जरूरत होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement