भभुआ सदर : कैमूर जिले की पुलिस इन दिनों अपराधियों और बदमाशों पर कहर बन कर टूट रही है. जिले के भभुआ और भगवानपुर थाने की पुलिस ने एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर तूफानी कार्रवाई करते हुए चोरी की 11 बाइक, आठ मोबाइल और पांच लीटर शराब के साथ आठ शातिर चोर, उचक्कों और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. टाउन थाने की पुलिस ने शहर के कुछ मुहल्लों में छापा मारते हुए चोरी की आठ बाइक के साथ पूर्व के हिस्ट्री शीटर सहित तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया. जबकि, भगवानपुर थाने की पुलिस ने गृहभेदन सहित बाइक चोरी मामले के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और छापेमारी में चोरी की आठ मोबाइल फोन, तीन बाइक और पांच लीटर शराब बरामद की है.
Advertisement
11 बाइक और मोबाइल फोन के साथ आठ गिरफ्तार
भभुआ सदर : कैमूर जिले की पुलिस इन दिनों अपराधियों और बदमाशों पर कहर बन कर टूट रही है. जिले के भभुआ और भगवानपुर थाने की पुलिस ने एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर तूफानी कार्रवाई करते हुए चोरी की 11 बाइक, आठ मोबाइल और पांच लीटर शराब के साथ आठ शातिर चोर, उचक्कों और […]
मंगलवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने टाउन थाने में प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिन से शहर में बाइक चोरी की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ गयी थी. इसको देखते हुए टाउन थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सत्येंद्र राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन करके लगातार छापेमारी अभियान चलाने और शहर में बाइक चोरी में लगे शातिर चोरों को धर पकड़ का निर्देश दिया गया था.
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बनायी गयी टीम में शामिल सोनहन थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, एसआई मनु प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक अयोध्या पासवान, संतोष कुमार पांडेय, अमरेंद्र कुमार और एएसआई सुनील पासवान द्वारा विशेष सूचना संकलित करते हुए अभियान चलाया गया, तो सर्वप्रथम शहर के सेंट्रल बैंक के नीचे से लावारिस हालत में व बिना नंबर के दो अपाचे बाइक बरामद की गयी.
तदुपरांत जब पुलिस ने अपना जाल बिछाया और शहर के वार्ड 18 में बने निबंधन परामर्श केंद्र के सामने रहनेवाले ओमकार सिंह के यहां छापा मारा, तो ओमकार सिंह के बेटे अजय पटेल के पास से भी एक अपाचे बाइक बरामद किया गया. इसके संबंध में कोई भी कागजात पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया. छापेमारी के दौरान ही एक बाइक लेकर युवक भाग निकला, जिसके बारे में चोरी की बाइक के साथ धराये अजय ने गवई मुहल्ला निवासी महेंद्र सिंह पटेल का बेटा अरविंद सिंह का नाम बताया.
एसपी ने बताया कि इसके अलावे पुलिस टीम की कार्रवाई व छापेमारी के दौरान पकड़ाये शातिर बाइक चोर अजय पटेल ने स्वीकार किया कि उसके गिरोह में उसके और अरविंद के अलावे गृहभेदन और बाइक का शातिर चोर गवई मुहल्ला वार्ड 19 का रहनेवाला दाऊ सिंह का बेटा कृष्णा सिंह उर्फ पटेल कुमार, गवई मुहल्ले के ही महेंद्र सिंह का बेटा पंकज सिंह और अरविंद सिंह, हसरेव चांद का मनीष पटेल और सोनहन का ओम बाबू है. इसमें पुलिस ने अजय पटेल, कृष्णा सिंह उर्फ पटेल कुमार और पंकज पटेल को गिरफ्तार किया है. जबकि, बाइक की चोरियों में अर्से से संलिप्त अरविंद सिंह, ओम बाबू और मनीष पटेल फिलहाल फरार है, जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
एसपी ने बताया कि पटेल कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी जेल की हवा खा चुका है. एसपी ने बताया कि धराये सभी बाइक चोर अच्छे घरों से आते हैं और पढ़े लिखे हैं. लेकिन, गलत शोहबत और कमजोर गार्जियनशीप के चलते ये राह से भटक गये हैं और अधिक पैसों की लालच में अपराधी व चोर बन बैठे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement