भभुआ नगर : 13 अप्रैल को निकलने वाली रामनवमी जुलूस पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. वहीं, सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की अड़चन उत्पन्न ना हो. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. वहीं, लाइट की व्यवस्था रहेगी.
इसके लिए भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी जन्मेजय शुक्ला द्वारा नगर पर्षद के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा गया है कि शहर में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए शहर के छावनी मुहल्ला सहित विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये, ताकि जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों की निगरानी की जा सके.
वहीं, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को एसडीओ ने पत्र लिखकर जुलूस के दौरान पीने के पानी की समस्या उत्पन्न न हो, इसलिए शहर के सभी मुख्य चौराहों पर टैंकर के साथ शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
वहीं, एसडीएम द्वारा शहर में निकलने वाले जुलूस सहित विभिन्न कार्यक्रमों का भी टाइम टेबल का शेड्यूल जारी किया गया है. इधर 13 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान 130 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. वहीं, भभुआ नगर में गश्ती दल भी नियुक्त किया गया है.
जो शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों का भ्रमण करेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम जन्मेजय शुक्ला ने कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान सभी चौक चौराहा पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए शहर के कुछ मुहल्लों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं.