भभुआ नगर : डीएम के निर्देश के बाद भी 36 विभाग के 1250 कर्मचारियों द्वारा संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं करने पर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर स्थापना शाखा प्रभारी द्वारा संपत्ति का ब्योरा नहीं देनेवाले 1250 कर्मचारियों के फरवरी माह के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि फरवरी माह के अंत तक सभी अधिकारियों कर्मचारियों अपनी संपत्ति का विवरण स्थापना शाखा को दे देंगे. ताकि उनकी संपत्ति का विवरण एनआइसी विभाग द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया जा सके.
लेकिन, 11 मार्च तक जिले के 36 विभाग के 1250 कर्मचारी द्वारा अपनी संपत्ति का ब्योरा स्थापना शाखा को उपलब्ध नहीं कराया गया. जिस पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर स्थापना उप समाहर्ता अजय तिवारी ने सभी कर्मचारियों के वेतन को रोक लगा दिया है.