10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति का ब्योरा नहीं देनेवाले 1250 कर्मियों के वेतन पर रोक

भभुआ नगर : डीएम के निर्देश के बाद भी 36 विभाग के 1250 कर्मचारियों द्वारा संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं करने पर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर स्थापना शाखा प्रभारी द्वारा संपत्ति का ब्योरा नहीं देनेवाले 1250 कर्मचारियों के फरवरी माह के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है. प्राप्त जानकारी […]

भभुआ नगर : डीएम के निर्देश के बाद भी 36 विभाग के 1250 कर्मचारियों द्वारा संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं करने पर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर स्थापना शाखा प्रभारी द्वारा संपत्ति का ब्योरा नहीं देनेवाले 1250 कर्मचारियों के फरवरी माह के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि फरवरी माह के अंत तक सभी अधिकारियों कर्मचारियों अपनी संपत्ति का विवरण स्थापना शाखा को दे देंगे. ताकि उनकी संपत्ति का विवरण एनआइसी विभाग द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया जा सके.

लेकिन, 11 मार्च तक जिले के 36 विभाग के 1250 कर्मचारी द्वारा अपनी संपत्ति का ब्योरा स्थापना शाखा को उपलब्ध नहीं कराया गया. जिस पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर स्थापना उप समाहर्ता अजय तिवारी ने सभी कर्मचारियों के वेतन को रोक लगा दिया है.

गौरतलब है कि विगत कुछ दिन पहले भी जिला पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को निर्देश जारी कर बताया था कि 25 फरवरी तक अपना संपत्ति का ब्योरा स्थापना शाखा विभाग को जमा कर दें नहीं तो उनका फरवरी माह का वेतन पर रोक लगा दी जायेगी. निर्देश के बाद भी जिले के 36 विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपना संपत्ति का विवरण नहीं दिया गया.
इधर, इस संबंध में स्थापना उप समाहर्ता अजय तिवारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में 36 विभाग के कर्मचारियों द्वारा संपत्ति का ब्योरा नहीं देने के कारण उनके फरवरी माह की वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि जल्द ही अपना संपत्ति का ब्योरा विभाग को उपलब्ध करा दें. नहीं तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें