36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के लिए पिटाई कर महिला को घर से निकाला

मामला कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव का भभुआ शहर : कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव में शादी के बाद मायके से विवाहिता द्वारा बाइक और सोने की चैन नहीं लाने पर ससुरालवालों ने विवाहिता की पिटाई कर घर से निकाल दिया गया. इस मामले में पीड़ित महिला दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव […]

मामला कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव का

भभुआ शहर : कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव में शादी के बाद मायके से विवाहिता द्वारा बाइक और सोने की चैन नहीं लाने पर ससुरालवालों ने विवाहिता की पिटाई कर घर से निकाल दिया गया. इस मामले में पीड़ित महिला दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव निवासी स्वर्गीय नरेश केवट की पुत्री सूरत देवी है. मामले को लेकर विवाहिता ने महिला थाने में पति दिलीप बिंद, देवर रंजीत बिंद, सुजीत बिंद, ससुर बबन बिंद और सास जिरिया देवी के खिलाफ प्राथमिकी का आवेदन दिया है. थाने को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ दिलीप बिंद के साथ की गयी थी.
शादी के एक साल बाद ससुराल के सभी आरोपियों द्वारा उसे कहा जाने लगा कि तुम अपने भाई से दहेज में बाइक और सोने की चेन मांग कर लाओ, तब तुम्हें रखेंगे. विवाहिता ने बताया है कि इसकी जानकारी जब उसने अपने भाई को दी, तो भाई ने दहेज देने में असमर्थता जतायी. इसके बाद ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और मारपीट कर घर से भगा दिया. महिला ने थाने में आवेदन देकर ससुरालवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें