भभुआ सदर : कॉलेज से एग्जाम देकर जा रहे एक इंटर के छात्र को शराब के नशे में रहे कुछ बदमाशों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. इस बीच जब बीच बचाव करने छात्र के चाचा आये, तो बदमाशों ने उनकी दुकान में घुस रॉड से जानलेवा हमला करते हुए घायल कर दिया और उनके गल्ले में रखा 9500 रुपये भी लेकर फरार हो गये. घटना बुधवार सुबह लगभग 11 बजे दिन की बतायी जाती है. घटना के बाद दोनों चाचा-भतीजे का इलाज कराया गया. घायलों में मोहम्मद क्यामुद्दीन इद्रीसी के पुत्र शहनवाज आलम तथा छात्र के चाचा अब्दुल मजीद उर्फ मुन्ना बताये जाते हैं. मामले को लेकर शहनवाज आलम ने भभुआ थाने में गांव के ही लल्लन कहार के पुत्र राम अवतार, सुदर्शन कहार का बेटा अनिल कहार, चंद्रमा गोड़ सहित अन्य पर केस दर्ज कराया गया है.
थाने में दिये आवेदन में पीड़ित छात्र ने बताया है कि वह 16 मई को 11 बजे दिन में इंटर का टेस्ट की परीक्षा देकर साइकिल से वापस गांव लौट रहा था. अपने घर के पास वाली गली में पहुंचे, तो वहां नशे की हालत में सभी आरोपी उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. इस बीच जब उसने मना किया, तो उसे मारने-पीटने लगे.
उसे पिटता देख उसके चाचा अब्दुल मजीद ने आकर बीच बचाव कर झगड़ा समाप्त करा दिया. लेकिन, उसी को लेकर जब उसके चाचा अब्दुल मस्जिद के समीप स्थित काली स्थान के पास अपनी दुकान पर बैठे थे, तो उन्हें करीब एक बजे दिन में सभी बदमाश उनके दुकान में घुस कर लाठी-डंडे से लैस होकर मारपीट करने लगे और जान मारने की नीयत से गले में लोहे का सिक्का डाल कर खींचने लगे. इससे उनका दम घुटने लगा. इस दौरान जब वह बीच बचाव करने पहुंचा, तो उसे भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. छात्र ने थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस आवेदन पर जांच में जुटी हुई हैं.