दुर्गावती / मोहनिया : कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा में होनेवाले उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. साथ ही शराबबंदी कानून भी पूरे बिहार में लागू है. इसके बावजूद होली मिलन समारोह में शराब के नशे में दुर्गावती प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता बार बालाओं के साथ ठुमका लगाने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद प्रखंड प्रमुख के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव करने लगे. इसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. वहीं, मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम के नेतृत्व में पुलिस टीम धर्मेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर दुर्गावती थाने ले आयी.
डिड़खिली में आयोजित होली मिलन समारोह का रामगढ़ के भाजपा विधायक अशोक सिंह ने प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ उद्घाटन किया था. हालांकि, पुलिस की छापेमारी में प्रमुख की गिरफ्तारी एवं होली मिलन समारोह में बार बालाओं के ठुमके के दौरान विधायक अशोक सिंह वहां मौजूद नहीं थे. कार्यक्रम के उद्घाटन के कुछ ही देर बाद वे वहां से चले गये थे.
दरअसल, शनिवार रात मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम को सूचना मिली कि शराब के नशे में दुर्गावती प्रखंड प्रमुख डिड़खिली बाजार में आयोजित होली मिलन समारोह में बार बालाओं के साथ ठुमका लगा रहे हैं. इसके बाद मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रखंड प्रमुख के साथ कई ग्रामीण भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे. इस दौरान एसडीपीओ ने प्रखंड प्रमुख को हिरासत में लिया, तो प्रमुख नशे की हालत में थे. जैसे ही वह प्रखंड प्रमुख को हिरासत में लेकर चलने लगे, ग्रामीणों ने एसडीपीओ और उनके जवानों पर पथराव शुरू कर दिया. घटना में दो जवानों को चोटें भी आयीं. काफी मशक्कत के बाद प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता को पुलिस दुर्गावती थाने ले आयी. पुलिस सारी प्रक्रिया पूरी कर प्रखंड प्रमुख को जेल भेजने की तैयारी में लगी हुई है.
वीडियो भी हुआ वायरल
इधर, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता के होली मिलन समारोह में बार बालाओं के साथ ठुमका लगाते हुए वीडियो क्लिप भी वायरल हुआ है. वीडियो क्लिप में धर्मेंद्र गुप्ता बार बालाओं के साथ शराब के नशे में अश्लील गीतों पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. स्टेज पर बेपरवाह होकर धर्मेंद्र गुप्ता बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि बिना लाइसेंस लिये कुछ लोग आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए होली मिलन समारोह में बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे. यहां तक कि प्रखंड प्रमुख दुर्गावती धर्मेंद्र गुप्ता भी बार बालाओं के साथ नाच रहे थे. जब हम लोग पहुंचे, तो प्रमुख नशे में थे. उन्हें मेडिकल कराते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव भी किया, जिसमें दो जवानों को चोटें लगी हैं. मामले में प्रखंड प्रमुख को मुख्य आरोपित बनाते हुए कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.