17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक में बने तहखाने से 1125 लीटर शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सघन जांच के दौरान कैमूर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है.

मोहनिया शहर. विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सघन जांच के दौरान कैमूर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. दिल्ली-कोलकाता हाइवे स्थित मोहनिया थाना अंतर्गत उत्पाद चेकपोस्ट से एक ट्रक में छुपा कर लायी जा रही 1125 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है, साथ ही चालक को गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्तार चालक यूपी के मऊ जिला अंतर्गत मोहमदाबाद थाना के सुरहरपुर गांव निवासी राम कुंवर यादव का पुत्र अरुण यादव बताया जाता है. यह शराब यूपी के वाराणसी से रोहतास ले जायी जा रही थी. उत्पाद चेकपोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने बताया चुनाव को लेकर समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक की जांच की गयी, जो ऊपर से खाली दिख रहा था, लेकिन बारीकी से तलाशी लेने पर ट्रक के ऊपर बने बॉक्स और केबिन में बने तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. ट्रक से शराब बरामद हाेते ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पूछताछ सहित पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. वैसे होने वाले विधानसभा चुनाव में खपाने के उद्देश्य से भारी मात्रा में शराब लाये जाने की आशंका जतायी जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel