15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भभुआ विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने दिवंगत विधायक आनंदभूषण पांडेय की पत्नी पर खेला दांव

भभुआ : बिहार में भभुआ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने शनिवार को अपने दिवंगत विधायक आनंदभूषण पांडेय की पत्नी रिंकी रानी पांडेय को पार्टी प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी. इसके बाद श्रीमती पांडेय ने नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन एनआर रसीद भी कटवा लिया. हालांकि, शनिवार को श्रीमती पांडेय के अलावा चार अन्य प्रत्याशियों […]

भभुआ : बिहार में भभुआ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने शनिवार को अपने दिवंगत विधायक आनंदभूषण पांडेय की पत्नी रिंकी रानी पांडेय को पार्टी प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी. इसके बाद श्रीमती पांडेय ने नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन एनआर रसीद भी कटवा लिया. हालांकि, शनिवार को श्रीमती पांडेय के अलावा चार अन्य प्रत्याशियों ने भी एनआर रसीद कटवाया.

इस संबंध में सहायक निवार्ची पदाधिकारी सह एसडीओ ललन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. दिवंगत विधायक आनंदभूषण पांडेय की पत्नी रिंकी रानी पांडेय सहित पांच प्रत्याशियों ने सिर्फ एनआर रसीद कटवाया. अब तक सिर्फ एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र भरा है. राजनीति पार्टी से एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं किया है. विदित हो कि 13 फरवरी से ही उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू है. अब उपचुनाव के नामांकन के लिए तीन दिन ही शेष बचे हैं.

इन्होंने कटवाया एनआर रसीद
उपचुनाव में नामांकन के लिए शनिवार को जिन प्रत्याशियों ने एनआर रसीद कटवाया उनमें भभुआ के वार्ड 25 के जागेश्वर सिंह, मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती गांव के सुनील कुमार सिंह, सोनहन थाना क्षेत्र के मींव गांव के कमलेश आजाद, भगवानपुर गांव के दिवगंत भाजपा विधायक आनंदभूषण पांडेय की पत्नी रिंकी रानी पांडेय व भभुआ के वार्ड 25 के शमीम राइन शामिल हैं. गौरतलब है उपचुनाव में नामांकन के लिए प्रत्याशी को पहले एनआर रसीद कटवाना है. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 10 हजार, एससी, एसटी व महिलाओं के लिए पांच हजार रुपये निर्धारित किये गये हैं.

भभुआ विधानसभा उपचुनाव प्रक्रिया
तिथि कब क्या होगा
20 फरवरी नामांकन की अंतिम तिथि, शाम तीन बजे तक
21 फरवरी नामांकन पत्रों की समीक्षा, 11 बजे से
23 फरवरी नाम वापसी की तिथि
11 मार्च मतदान
14 मार्च मतगणना

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel