डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर होने वाले राशि का दिखाया जायेगा लाइव प्रसारण
जिला मुख्यालय प्रखंड व पंचायत स्तर पर आयोजित होगा कार्यक्रम
प्रतिनिधि, भभुआ नगर.
सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि डीबीटी के जरिये ट्रांसफर करेगी. विधवा महिला, बुजुर्ग और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह किये जाने के बाद लाभार्थियों को मिलने वाली यह दूसरी किस्त है. दूसरी किस्त के रूप में जिले के एक लाख 24 हजार 284 लाभुकों के बैंक खातों में राशि आयेगी. इधर, लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान होने वाला राशि का लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा. इस मौके पर इस बार जिला से लेकर पंचायत स्तर तक शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस बार सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि की दूसरी किस्त जारी करने के मौके पर जिलेभर के करीब 50000 से अधिक लोगों को शिविर से जोड़ने की तैयारी की गयी है. जहां हर पंचायत में करीब 500-500 लोगों की उपस्थिति होगी. शिविर का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र, प्रखंड, अनुमंडल व जिला स्तर पर भी किया जायेगा. शिविर में अधिकारी व पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. मुख्य समारोह जिला समाहरणालय स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार में आयोजित की जायेगी. वहीं प्रखंड स्तर पर प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर तैनात किये गये अधिकारियों के नाम के साथ मोबाइल नंबर जारी किया गया है.
जिले में लाभार्थियों को मिलता है छह प्रकार का पेंशन
जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत छह प्रकार के पेंशन का भुगतान किया जाता है. इसमें वृद्धजन पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, बिहार दिव्यांगजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना व मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना शामिल है.क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक हिमांशु पांडेय ने कहा कि आज जिले के सभी सामाजिक सुरक्षा विभाग से मिलने वाले पेंशनधारियों को बड़ी राशि की दूसरी किस्त खाते में भेजी जायेगी. साथ ही जिला व प्रखंड मुख्यालय और पंचायत स्तर सहित गांव में भी कार्यक्रम आयोजित कर पेंशनधारियों को सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

