14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi 2023: बिहार के ज्योतिषों से जानें होलिका दहन और होली का शुभ दिन, पंचांगों में दो मत के बीच मंगलकारी संयोग

Holi 2023: इस बार होली 2023 की तिथियों को लेकर लोग संशय में हैं. दरअसल इस बार पंचांग भी इसे लेकर एकमत नहीं हैं. होलिका दहन और होली का शुभ दिन कब है और किस तरह इस बार मंगलकारी संयोग बन रहा है. जानिए बिहार के ज्योतिष क्या कहते हैं.

Holi 2023: इस बार होली और होलिकादहन को लेकर आपके भी मन में कई सवाल चल रहे होंगे. रंगों का त्योहार होली से पहले होलिका दहन मनाने को लेकर पंचांगों में एक मत नहीं है. बनारसी पंचांग में छह मार्च को तो मिथिला पंचांग के अनुसार सात मार्च को होलिका दहन होगा. होली शुभ योगों के मंगलकारी संयोग में आठ मार्च को खेली जायेगी.

मिथिला पंचांग के मुताबिक होलिका दहन

भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद के सदस्य आचार्य राकेश झा ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा छह मार्च सोमवार की शाम 3.57 बजे से शुरू होकर सात मार्च की शाम 5.40 बजे तक है. मिथिला पंचांग के मुताबिक भद्रामुक्त काल प्रदोष काल में सात मार्च को शाम 5.48 बजे से 7.24 बजे के बीच होलिका दहन करना शुभ रहेगा.

होलिका दहन का मुहूर्त

होलिका की पूजा करते समय ”” ॐ होलिकायै नमः”” मंत्र का उच्चारण करने से अनिष्टता का नाश होता है . वहीं पंडित डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को दहन किया जाता है. बनारसी पंचांग के अनुसार छह मार्च को भद्रापुच्छ के हिसाब से देर रात 12.23 बजे से 1.35 बजे के बीच होलिका दहन का मुहूर्त बन रहा है.

Also Read: Bihar: भागलपुर के खलीफाबाग चौक पर लगी भीषण आग, उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद रेस्टोरेंट जलकर खाक
होली पर बना शुभ योगों का मंगलकारी संयोग

आचार्य राकेश कुमार झा ने बताया कि रंगों का पर्व होली चैत्र कृष्ण प्रतिपदा आठ मार्च बुधवार को कई शुभ के बनने से मंगलकारी संयोग बन रहा है. इस दिन उत्तर फाल्गुन नक्षत्र, शुक्ल योग के साथ सिद्ध योग व सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. पंडित डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि होली से आठ दिन पहले होलाष्टक लगने से शुभ कार्य बंद हो जाते हैं. इस समय पर शुभता की कमी होने के कारण ही मांगलिक आयोजनों को रोक दिया जाता है. होलिका दहन के बाद शुभ कार्य करना उत्तम रहता है.

होलिकादहन को लेकर तैयारी शुरू

पटना शहर में होलिका दहन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. शहर के चौक-चौराहे पर अगजा (होलिका दहन के लिए लकड़ियों को) इकट्ठा किया जाने लगा है. होलिकादहन के दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का उत्सव मनाया जाता है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

पीएम किसान योजना

किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का पैसा न आए तो क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub