18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: भागलपुर में सरेआम लग रहा जुआ का फड‍़, विरोध करने पर कुख्यात अपराधी के भाई ने मारी गोली

Bihar Crime News: भागलपुर में जुआ का फड‍़ लगाने का विरोध करने पर एक कुख्यात अपराधी के भाई ने मिस्त्री को गोली मार दी. बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत खंजरपुर में जुआ का फड़ सरेआम लगता है. वहीं पुलिस अब इस ओर ठोस कदम उठाने की बात कह रही है.

Bihar Crime News: भागलपुर में नशे और जुअे के काले कारोबार ने अपराध की घटनाओं को बढ़ावा दे दिया है. बरारी थाना क्षेत्र में इस तरह के अवैध धंधे काफी अधिक पसरने लगे हैं. रविवार को दो युवकों को घर से बुलाकर अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों युवकों की मौत हो गयी. विवाद नशे के कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है. वहीं जुआ के चल रहे फड़ का विरोध करने पर एक व्यक्ति को गोली मारी गयी.

इलाके के चर्चित अपराधी के भाई ने मारी गोली

बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर इलाके में रविवार को अपराधियों ने वहीं के रहने वाले सेंट्रिंग मिस्त्री मनोज यादव को गोली मार दी. घटना के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना में इलाके के चर्चित अपराधी फंटुश तांती के भाई सूरज तांती को नामजद किया गया है.

रंगदारी मांगा और मार दी गोली

स्थानीय लोगों के अनुसार इलाके में दोनों ही भाई मिल कर जुआ का फड़ चलाते हैं. मायागंज अस्पताल पहुंची मनोज यादव की बेटी वंदना ने बताया कि इलाके में चल रहे जुआ के फड़ का उनके पिता मनोज यादव कई दिनों से विरोध कर रहे थे. इसी बात को लेकर सूरज तांती कई दिनों से उनके पिता से रंगदारी मांग रहा था. रविवार दोपहर करीब ढाई बजे सूरज तांती उसके पिता के पास पहुंचा और पांच लाख रुपये रंगदारी देने की बात कहने लगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई.

Also Read: Bihar: भागलपुर में ब्राउन सुगर कारोबार के विवाद में डबल मर्डर! दो दोस्तों को घर से बुलाकर मारी गोली
जुआ में हारे हुए पैसों की मांग की बात भी सामने

बहस के दौरान सूरज तांती ने उनके पिता को थप्पड़ मार दिया. उसके बाद कमर से पिस्टल निकाल कर उनके पिता पर तीन राउंड गोली चला दी. इनमें से एक गोली उनके पिता के पेट में लगी. इसके बाद सूरज तांती वहां से फरार हो गया. इधर कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि जुआ में हारे हुए पैसों की मांग को लेकर सूरज तांती मनोज यादव के पास आया था. इसी दौरान सूरज तांती ने गोली मार दी.

सिटी एसपी बोले

सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, घायल का फर्द बयान लेकर केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. जुआ के फड़ और इसको लेकर हुई घटना में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel