27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जीतन राम मांझी ने अपने जन्मदिन पर ‍BJP पर साधा निशाना, कहा- महागठबंधन में सबकुछ ठीक, मध्यावधि चुनाव नहीं

जीतन मांझी ने अपना 78वां जन्मदिन गया में अपने पैतृक आवास पर मनाया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की दुर्गति में भाजपा का बहुत बड़ा हाथ है. जहां भी भाजपा के मंत्री थे वहां भ्रष्ट्राचार था वे लोग काफी लाभान्वित हो रहे थे.

जीतन मांझी ने अपना 78वां जन्मदिन गया में अपने पैतृक आवास पर मनाया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की दुर्गति में भाजपा का बहुत बड़ा हाथ है. जहां भी भाजपा के मंत्री थे वहां भ्रष्ट्राचार था वे लोग काफी लाभान्वित हो रहे थे. केक काटने के बाद उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ बिहार के नेता नही है समस्त हिंदुस्तान के नेता है. उनका राष्ट्रीय व्यक्तित्व निखार में आया है इसलिए यूपी के फूलपुर लोकसभा हो या दक्षिणी भारत हो कहीं से भी नीतीश कुमार चुनाव लड़ सकते है और जीतेंगे. वहीं व्यक्तिगत सुझाव दिया कि उन्हें अभी बिहार उन्हे नही छोड़ना चाहिए. 2025 के बाद जो होगा देखा जायेगा.अभी बिहार का हीं नेतृत्व उन्हें करना चाहिए.

तेजस्वी तुरंत नहीं जाएंगे जेल

उन्होंने संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव के जेल जाने पर जदयू का कब्जा वाले बयान पर उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव पर सीबीआई ऐसा कोई एक्शन नहीं लेगी की वे तुरंत जेल में चले जाएंगे,कानूनी प्रक्रिया है.अगर तेजस्वी यादव जेल चले जायेंगे फिर क्या होगा वैसी परिस्थिति में क्या होगा यह रिक्शन नही देना चाहिए.भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की बिहार की दुर्गति में भाजपा का बहुत बड़ा हाथ है.जितने भी भाजपा के मंत्री थे वहां भ्रष्ट्राचार था वे लोग काफी लाभान्वित हो रहे थे तो वैसी स्थिति में नीतीश कुमार ऊब कर राजद के साथ आए है तो भाजपा के लोगो को छटपटाहट हो रही है.कैसी सत्ता पक्ष में आ जाए,नीतीश कुमार सत्ता से कैसे बाहर हो जाए यही संदर्भ में भाजपा के लोग बोल रहे है. जनता नीतीश कुमार के साथ है 2025 में भी महागठबंधन की हीं सरकार बनेगी.

नीतीश कुमार सीएम है तो वे रहेंगे

बिहार में किसकी पार्टी खतरे में है इसका अर्थ मीडिया के लोग दूसरा निकाल लेते है. सीबीआई का काम है वह अपना काम करेगी.नीतीश कुमार सीएम है तो वे रहेंगे.डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बेल पर थे . उस मामले को आज हीं उठाया जाय इस पर थोड़ा प्रश्न उठता है इसके बाबजूद न्याय उचित होगा. भाजपा बदले की भावना से कर रही या नहीं यह हम नहीं कहेंगे. चुकी कानूनी प्रक्रिया है. ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा द्वारा मोकामा से निकाले गए रैली पर कहा की सीएम नीतीश कुमार खुद कह चुके है की हम पीएम उम्मीदवार नही है.हम मानते है पीएम का सारा काबिलियत है.विपक्ष के लोग गोलबंद हो रहे है. अभी एकमत होना जरूरी है. मेरे समझ से बिहार में अभी कोई मध्यावधि चुनाव नही होना है यहां महागठबंधन में सबकुछ ठीक है अगर ऐसी कोई बात नही 2025 तक सरकार रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें