काको. एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर अपराधियों तथा वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में काको थाने की पुलिस ने दमुहां गांव में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति मंटू केवट तथा शिवपूजन बताया जाता है. मामले में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि इन दोनों लोगों पर न्यायालय से ननबेलबल वारंट निर्गत था. पुलिस इनकी तलाश में लगी थी जहां गुप्त सूचना मिली कि दोनों गांव में देखे जा रहे हैं. सूचना के बाद छापेमारी टीम गठन कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

