15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण, किया पौधारोपण

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश डॉ अंशुमन ने व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया एवं न्यायिक पदाधिकारी तथा अधिवक्ता के साथ बैठक कर सभी समस्याओं से अवगत हुए सबसे पहले निरीक्षी न्यायाधीश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

अरवल. पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश डॉ अंशुमन ने व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया एवं न्यायिक पदाधिकारी तथा अधिवक्ता के साथ बैठक कर सभी समस्याओं से अवगत हुए सबसे पहले निरीक्षी न्यायाधीश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया. इसके बाद अधिवक्ताओं के साथ उन्होंने बैठक किया. बैठक के दौरान अधिवक्ताओं द्वारा बताया गया कि अब तक व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, पास्को न्यायालय, उत्पाद न्यायालय, एवं किशोर न्यायालय संचालित नहीं हुआ है. जिसके कारण जिले को लोगों को न्याय के लिए आज भी जहानाबाद जाना पड़ता है. अधिवक्ताओं ने सभी न्यायालय को चालू करने का मांग किया. मांग के आलोक में निरीक्षी न्यायाधीश द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया कि इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने न्यायिक पदाधिकारी के साथ बैठक की निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी कुमार गौरव, पुलिस अधीक्षक डॉ इमानुल हक मैगनू, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जहानाबाद बृजेश कुमार, न्यायिक पदाधिकारी अरवल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राजीव रंजन मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय राजेश कुमार वर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडेय न्यायालय कर्मी उपस्थित थे. मारपीट मामले में अभियुक्त को भेजा गया जेल हुलासगंज. एसपी के निर्देश पर फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत हुलासगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना क्षेत्र के कोकरसा गांव से मारपीट के एक पुराने मामले में फरार चल रहे अभियुक्त रविंद्र शर्मा को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविंद्र शर्मा काफी समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार प्रयासरत थी. विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर उसे उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फरार चल रहे अन्य वारंटियों की भी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel