हुलासगंज
. तीर्रा पंचायत अंतर्गत फजिलापुर गांव में नहर में डूबने से नौ वर्षीय देवराज कुमार की मौत हो गयी. मृतक फजिलापुर निवासी संजीत मांझी का पुत्र था. यह हादसा रविवार की दोपहर हुआ, जबकि शव सोमवार सुबह गेंदाबिगहा गांव के समीप नहर से बरामद किया गया. बताया गया कि रविवार दोपहर लगभग 12 बजे देवराज अचानक लापता हो गया. परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. ग्रामीणों को आशंका हुई कि वह नहर में डूब गया होगा. इसके बाद लोगों ने तीर्रा से लेकर सेरथुआ तक नहर में खोज अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पंचायत मुखिया अवधेश पंडित ने बताया कि लापता बच्चे की बरामदगी के लिए रविवार रात ही बराज से नहर में पानी की आपूर्ति रोक दी गयी थी. सोमवार की सुबह जब पानी का बहाव कम हुआ, तब गेंदाबिगहा गांव के समीप देवराज का शव नहर में उपलाता हुआ मिला. सूचना मिलते ही सीओ सदाब आलम व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है