15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जमीन विवाद की सूचना पर गयी पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार

भेलावर थाना क्षेत्र के रामदानी गांव में जमीन विवाद में हुए तनाव की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस की टीम पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया. असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये हमले में डायल 112 में तैनात सैप के जवान भगवान सिंह जख्मी हो गया. वहीं ईंट-पत्थर से किये गये

काको

. भेलावर थाना क्षेत्र के रामदानी गांव में जमीन विवाद में हुए तनाव की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस की टीम पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया. असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले में डायल 112 में तैनात सैप के जवान भगवान सिंह जख्मी हो गया. वहीं ईंट-पत्थर से किये गये हमले में पुलिस वाहन के शीशे टूट गये जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चनारिक यादव व रामचंद्र यादव के बीच जमीन पर धान काटने को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच हुए विवाद में शनिवार को तू-तू मैं-मैं होने के बाद गाली-गलौज होते-होते मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गयी, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण होते देख डायल 112 की पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. सूचना पर पहुंची डायल 112 क़ी टीम ने मामले की तहकीकात करना शुरू किया और लोगों से पूछताछ शुरू की, तो एक पक्ष के लोग पुलिस टीम पर ईंट-पथर से हमला कर पुलिस वाहन का शीशा तोड़ उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची भेलावर थाने की पुलिस ने घायल जवान क़ो इलाज के लिये जहानाबाद सदर अस्पताल ले गई एवं पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस टीम पर हमला करने वाले अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. वहीं ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस गांव से चार लोगों क़ो उठाकर थाने ले गई है. मामले में पूछे जाने पर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि जमीन विवाद की शिकायत पर डायल 112 की टीम गई थी जहां पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. फिलहाल दो लोगों क़ो पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel