ePaper

Jehanabad : धान काट रहे मजदूर की गला रेत कर हत्या, आरोपित फरार

7 Dec, 2025 11:03 pm
विज्ञापन
Jehanabad : धान काट रहे मजदूर की गला रेत कर हत्या, आरोपित फरार

परसबिगहा थाना क्षेत्र के शिवगंज मोकरी गांव में रविवार की दोपहर धान काट रहे एक मजदूर की गला रेत कर हत्या कर दी गयी.

विज्ञापन

रतनी.

परसबिगहा थाना क्षेत्र के शिवगंज मोकरी गांव में रविवार की दोपहर धान काट रहे एक मजदूर की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. मृतक शिवगंज मोकरी गांव निवासी करीबन पासवान (55 वर्ष) बताया जाता है. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर गांव के पास ही उक्त मजदूर धान की कटनी कर रहा था. जबकि उसके बेटा व अन्य परिजन दूर खेत में धान की कटनी कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक आया और कुछ बात विवाद करते हुए धान काट रहे मजदूर की पसूली से गला रेत दिया और फरार हो गया. अगल-बगल धान काट रहे मजदूरों की नजर जैसे ही उस पर गयी, शोर मचाना शुरू कर दिया. शोरगुल की आवाज पर धान काट रहे उसके परिजन दौड़े-दौड़े खेत में आए तब तक उक्त मजदूर की मौत हो चुकी थी. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा. हालांकि घटना का करण बताने से परिजन परहेज कर रहे हैं. बताया जाता है कि उक्त मजदूर को अपने चचेरे पोते के द्वारा ही गला रेत कर हत्या की गयी है. इधर, पूछे जाने पर शिशुपाल कुमार ने बताया कि एक मजदूर की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है. हत्या का आरोप उसका चचेरा पोता पर ही लगाया गया है. हालांकि जिस पर आरोप लगाया गया है वह घटना के बाद फरार हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी व एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा घटनास्थल से कई नमूने एकत्र कर अपने साथ ले गई है. फिलहाल इस तरह की घटना से गांव व आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ गयी परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MINTU KUMAR

लेखक के बारे में

By MINTU KUMAR

MINTU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें