13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलारपुर से गायब युवक का अब तक नहीं मिला कोई सुराग

शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव से गत 31 अगस्त की संध्या कौशलेंद्र कुमार यादव का पुत्र नीतीश कुमार के गायब होने के बाद अब तक उसका कोई सुराग न तो परिजन को लगा है.

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव से गत 31 अगस्त की संध्या कौशलेंद्र कुमार यादव का पुत्र नीतीश कुमार के गायब होने के बाद अब तक उसका कोई सुराग न तो परिजन को लगा है और न ही पुलिस को, जिसके कारण जहां पुलिस हर बिंदु पर अपनी जांच कर रही है, वहीं परिजन भी हर जगह खोजबीन करने में जुटे हुए हैं, बावजूद गायब हुए पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से जहां परिजन में मायूसी छाई हुई है, वहीं पुलिस प्रशासन के लिए भी सकुशल बरामदगी एक चुनौती बनी हुई है. मालूम हो कि पुलिस के द्वारा उदयपुरा सहित कई जगह से संदेह के आधार पर उसके दो-तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मामले में गुरुवार को एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद थाने में पहुंचे जहां हिरासत में लिए गए युवकों से काफी देर तक पूछताछ किया. पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह को कई दिशा-निर्देश भी दिये. हालांकि इस मामले में डीआईओ की टीम भी जुट गयी है. वैज्ञानिक तरीके से भी अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं टेक्निकल सेल भी एक्टिव मोड में आ गई है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पायी है. इधर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस सकुशल बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हर बिंदु पर जांच किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel