कुर्था . स्थानीय वंशी प्रखंड के झरीबिगहा गांव में एक महिला की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार झरीबिगहा गांव निवासी मटुकन यादव की पत्नी सीतादिया देवी रविवार की अहले सुबह खेत गयी थी. इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गयी जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है. गांव निवासी रंजीत तिवारी ने कहा कि बिजली विभाग के लचर व्यवस्था के कारण पोल ठीक से नहीं गाड़ा गया है और न ही तार की व्यवस्था की गयी है जिसके कारण घटना घटी.
अनियंत्रित होकर पलटी बाइक, दो जख्मी
वंशी. राष्ट्रीय राजमार्ग 110 अरवल-जहानाबाद मुख्य मार्ग में अंगारी गांव के पास बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल अरवल में कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी मसौढ़ी चैनरपुर गांव नानी घर से श्राद्धकर्म से घर तेरा लौट रहे थे. इसी बीच अंगारी गांव के निकट बाइक अनियंत्रित होकर बाइक पलट गयी, जिसमें दोनों युवक तेरा गांव निवासी जख्मी हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर जख्मी के परिजन इलाज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है