जहानाबाद नगर.
राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा गांधी मैदान गया जी में 29 जून को आयोजित संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली ऐतिहासिक होगी. रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. जिले से भी हजारों की संख्या में लोग इस रैली में भाग लेंगे. जिले के लोगों को आमंत्रित करने के लिए ही आये हैं.
उक्त बातें रालोमाे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व एमएलसी रामेश्वर कुमार महतो ने परिसदन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आगामी 29 जून को गया जी के गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय लोक मोर्चा का संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व मंत्री राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद उपेंद्र कुशवाहा करेंगे. महतो ने बताया कि 50 वर्षों से परिसीमन सुधार का मामला अभी तक अधर में लटका हुआ है. इस ज्वलंत मुद्दे को हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा ने उठाया है, इसको लेकर शाहाबाद के विक्रम में व उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर में महारैली आयोजित की गयी थी. अब 29 जून को गयाजी में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली का आयोजन किया गया है जिसमें जहानाबाद जिले समेत मगध क्षेत्र के 25 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रेसवार्ता में रालोमो जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा, महारैली के प्रभारी व पार्टी के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता बृजेंद्र कुमार पप्पू, रामपुकार सिंह, प्रतीक कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रवेश महतो, कौशल शर्मा, संजीव कुमार, श्रवण कुमार, रीता कुशवाहा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

