जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के खेतान लेन में कोचिंग कर घर लौट रहे भाई को लफंगों द्वारा बहन पर छींटाकशी का विरोध करना महंगा पड़ा. लफंगों द्वारा अश्लील हरकत करने का विरोध करने पर बदमाशों ने लड़की के भाई को जमकर पीट डाला. मारपीट की घटना में किनारी के रहने वाले लड़की के भाई धर्मवीर कुमार जख्मी हो गये. वहीं फिदा हुसैन रोड का रहने वाला एक अन्य लड़का भी जख्मी हुआ है, जिसे पुलिस पकड़ कर पूछताछ कर रही है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि धर्मवीर अपने बहन के साथ कोचिंग कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में लफंगों ने उनकी बहन पर छींटाकशी किया, जिसका भाई ने विरोध किया तो बदमाशों की टोली ने उन्हें मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. मारपीट की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दो लड़कों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि खेतान लेन कृष्ण महिला कॉलेज एवं इनडोर स्टेडियम के इलाके में कई कोचिंग संस्थान हैं जहां हजारों की संख्या में प्रतिदिन छात्र एवं छात्राएं कोचिंग करने पहुंचते हैं. इस इलाके में हर दो- चार दिन के बाद अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर एक गुट दूसरे गुट से भिड़ते नजर आता है जिस पर प्रशासन को गौर करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है