अरवल
. डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में चैती नवरात्र व रामनवमी के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का ब्रीफिंग समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि जिले में रामनवमी पर्व संपन्न कराने हेतु सभी पदाधिकारी व दंडाधिकारी को शांतिपूर्ण व भाईचारे के वातावरण में मनाये. जुलूस की अनुमति के लिए जो भी आवेदन करेंगे वो समय एवं रूट चार्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही रूटचार्ट एवं समय का उल्लंघन कदाचार माना जाएगा एवं कार्रवाई की जायेगी. सभी मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा. तथा वीडियोग्राफी करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. धूल कण वाले पथ पर पानी का छिड़काव व खराब पथों पर मिट्टी आदि भरकर समतलीकरण करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देशित किया गया. सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र अन्तर्गत सभी चौकीदारों को शराब के निर्माण व सेवन संबंधित सूचना संग्रह के लिए सक्रिय रहना सुनिश्चित करायेंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के सभी पंचायतों में लगातार निरीक्षण करेंगे. साथ ही डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. अपने अपने क्षेत्रों के अंतर्गत सभी पदाधिकारी तत्पर रहे. अशांति फैलाने वालों पर पैनी नजर रखा जाय. उत्पाद विभाग की टीम को विशेष छापामारी अभियान चलाने हेतु निदेश दिया गया. सभी थानाध्यक्षों को निदेशित किया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत अश्लील, भड़काउ, साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील गानों पर पैनी नजर रखें. आवश्यकतानुसार उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. सिविल सर्जन अरवल को निदेशित किया गया कि जिले में एम्बुलेंस एवं आवश्यक मेडिकल सुविधाओं के साथ 24×7 अलर्ट मोड पर रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का स्थापना किया जायेगा. नियंत्रण कक्ष 24 घंटा कार्यरत रहेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार , जिला बंदोबस्त पदाधिकारी पी के झा, अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश , विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है