जहानाबाद. भाजपा विधानसभा के रतनी पंडौल मंडल, नेहालपुर मंडल, किनारी मंडल, जहानाबाद नगर ऊंटा, जहानाबाद कोर्ट मंडल के अंतर्गत मलहचक मोड़, हॉस्पिटल मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण विषयक चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन चौपालों के माध्यम से वक्ताओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को विकसित भारत के अमृतकाल की संज्ञा देते हुए उनके द्वारा शुरू की गयी जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों पर विस्तार से चर्चा की. वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शासन का ऐसा नई सोच वाला मॉडल प्रस्तुत किया, जो आज पूरी दुनिया के लिए समावेशी विकास का उदाहरण बन चुका है. उन्होंने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को केंद्र में रखकर शासन को सेवा में बदला. प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डाला गया. जनधन योजना,आयुष्मान भारत,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज),12 करोड़ शौचालयों का निर्माण,मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया एवं स्टैंडअप इंडिया, आकांक्षी जिलों में विशेष विकास, बिजली, पानी, शौचालय और सैनेटरी पैड जैसी सुविधाएं, राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद-नक्सलवाद पर सख्त कार्यवाही, बुनियादी ढांचे और हेल्थ केयर का विकास. कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत कुमार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अन्नपूर्णा भास्कर, जिला महामंत्री अमरेंद्र कुमार, जिला मंत्री रवि शेखर, मंडल प्रभारी महेंद्र कुमार, सुनीता देवी, विनोद पाठक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है