जहानाबाद. कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर के समीप एनएच 83 पर बीती रात हाइवा और कार की हुई टक्कर के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संदर्भ में नवादा जिले के अकबरपुर थाना अंतर्गत यहगुण गांव के रहने वाले सत्येंद्र कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वर्तमान में सेना में जेसीओ के पद पर नागपुर कैंट में पदस्थापित हैं. 27 फरवरी को मैं अपने निजी कार से पटना से जहानाबाद की ओर आ रहा था. रास्ते में कड़ौना थाना के अंतर्गत लोदीपुर के पास एक रेस्टोरेंट के सामने विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे हाइवा ने मेरे कार में टक्कर मार दी जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में चालक सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा, शुभम कुमार समेत कई लोग जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

