घोसी
. नगवां गांव में शुक्रवार को बंधक बनाकर रखे गये एक युवक की ओर से घोसी थाने में छह हजार रुपये नकद व बाइक छीनने की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. इस सिलसिले में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी संजय कुमार ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि शुक्रवार को छरियारी पुल से करीब 600 मीटर पहले एक स्कार्पियो गलत साइड से जा रही थी. इसी क्रम में स्कार्पियो मेरे बाइक से टकरा गयी और मैं अचेतावस्था में गिर पड़ा. कुछ लोगों के द्वारा मेरे मुंह पर पानी छिड़कने के बाद मुझे होश आया तो करीब आधे दर्जन लोग मेरे बाइक छीन लिया और मुझे दूसरे बाइक पर बैठाकर अगवा करते हुए घोसी थाना क्षेत्र के नगवां बिगहा गांव में लाकर एक कमरे में बंद कर दिया. उन्होंने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि इस संदर्भ में मौका पाकर मैं पुलिस को डायल नंबर 112 पर कॉल कर इसकी सूचना दिया. सूचना पाकर डायल 112 नंबर वाहन के पुलिस ने करीब आधे घंटे में पहुंच कर मुझे कमरे से बाहर किया गया और मुझे सुरक्षित घोसी थाने लाया गया. उन्होंने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि इससे पहले घटना में शामिल लोगों द्वारा मुझे मारपीट कर अभद्र व्यवहार करते हुए मेरे पॉकेट से छह हजार रुपये नकद छीन लिया गया. लिखित आवेदन में एक नामजद व पांच अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है