जहानाबाद. पटना-गया मुख्य मार्ग पर जहानाबाद स्टेशन के समीप रविवार की देर शाम तेज गति से आ रही एक बाइक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार और पैदल चल रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को जोर से टक्कर मारी दी जिससे दोनों बीच सड़क पर गिर गये और बेहोश हो गये. वहां आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को उठाया और सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. हालांकि डॉक्टर ने रोशन की स्थिति ज्यादा गंभीर बताई है. घायल बाइक सवार की पहचान टेहटा थाना क्षेत्र के सुगांव निवासी कासिम के रूप में की गयी है. वहीं पैदल युवक की पहचान रौशन कुमार के रूप में हुई है. यह नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा मुहल्ला का रहने वाला है. रौशन पास के किराना दुकान में काम करता है और काम के बाद अपने घर लौट रहा था तभी यह दुर्घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है