जहानाबाद नगर.
विशेष अध्ययन समिति की बैठक का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक, अंचल कार्यालय, पटना के उप अंचल प्रमुख बलिकरण यादव की अध्यक्षता में किया गया. बैठक के संयोजक अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंहा थे. बैठक में डीएम अलंकृता पांडेय, बैंकिंग विशेषज्ञ अरुण कुमार सिंह (वित्त विभाग, बिहार सरकार), सिद्धनाथ ठाकुर (उप महाप्रबंधक, एसएलबीसी पटना), सूर्यांश कुमार (अग्रणी जिला अधिकारी, आरबीआई), अमित कुमार (रीजनल मैनेजर, एसबीआई औरंगाबाद) तथा रजनीकांत सिंह (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. यह बैठक बिहार राज्य के कम साख जमा अनुपात वाले जिलों में सुधार के उद्देश्य से एसएलबीसी द्वारा बुलाई गई थी, जो 17 फरवरी को हुई 90वीं, 91वीं एवं 92वीं संयुक्त त्रैमासिक बैठक का हिस्सा थी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे बलिकरण यादव ने जिले का कुल ऋण प्रभाव 3000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा, जिससे जिले का साख जमा अनुपात बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक किया जा सके. उन्होंने सभी बैंकों से ऋण वितरण प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की. डीएम अलंकृता पांडेय ने महिला संवाद जैसे नवाचारी प्रयासों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाकर अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है